महासमुंद 30 सितंबर को मुडमार परिसर के कक्ष क्रमांक 74 संरक्षित वन से लगे हुए लगानी जमीन पर दो बैल की मृत्यु करंट से होने की सूचना विभाग को मिली थी उक्त घटना वन क्षेत्र की सीमा के पास थी इस कारण वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राम सिरगिड़ी एवं कोसरंगी में मुखबिर तैनात किया गय.
वन मंडल अधिकारी महासमुंद के निर्देशन एवं मुखबिर की पुख्ता सूचना जानकारी मिलने पर पुलिस का सहयोग लेते हुए संयुक्त टीम के द्वारा 3 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे झूमर बाड़ी गौर खेड़ा थाना महासमुंद जाकर मुख्य अभियुक्त बसंत पिता नीलू खड़िया 30 को गिरफ्तार किया गया एवं मौका स्थल से शिकार में उपयोग आने वाला दो बंडल जिआई तार चीतल की खोपड़ी जबड़ा एवं गर्दन की हड्डी जब्त की गई.
अत्याधुनिक तकनीक और इलेक्टो-मैक्निकल प्रणाली से बना है अटल टनल-PM मोदी
वृद्धजन समाज की रीढ़,बुजुर्गों की भावनाओं का करें कद्र: स्मिता चन्द्राकर
मिशन 100 दिन के तहत देशभर के विद्यालयों व् आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति
मुख्य अभियुक्त की सूचना पर तथा पूछताछ करने पर चार अभियुक्त तोरण पिता मंगल खड़िया (39) चंदू राम पिता बुधराम ध्रुव (50) झूमर काडी गौर खेड़ा हरीश चंद्र पिता बडकू साहू (50) एवं लोकू पिता केजू दीवान (55 )ग्राम सिरगिड़ी थाना खल्लारी को पूछताछ कर प्रकरण में संलिप्तता की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण पूर्ण कर अपराधियों को मुख्य मजिस्ट्रेट न्यायालय महासमुंद में पेश किया गया न्यायालय के आदेश अनुसार प्रकरण में संलिप्त पांचू अपराधियों को जेल दाखिला कराया गया आज की इस कार्यवाही में उप मंडल अधिकारी एसएस नाविक के कुशल निर्देशन परिक्षेत्राधिकारी राकेश चौबे के नेतृत्व में नवीन कुमार शर्मा रूपेश कन्नौज नीलकंठ साहू आदि का योगदान रहा.
हमसे जुड़े :