अजित पुंज-बागबाहरा:- कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए सबको वैक्सीन लगवाना चाहिए।यह कहना है भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोनिका दिलीप साहू का। मैंने टीका लगवाया है। मैं पूरी तरह से ठीक हूँ। सबको यही संदेश देना चाहती हूं,कि कोरोना से डरिये लेकिन वैक्सीन से नहीं। डर भगायें,वैक्सीन लगायें। मेरी तरह सभी लोग टीका ज़रूर लगवाएं।वैक्सीन लगवा कर ही हम कोरोना महामारी को जड़ से खत्म कर सकते है। वैक्सीन लगवाना ही मानव सेवा है। बच्चों के साथ खुद को भी संक्रमण से बचाना है।अगर हम खुद स्वस्थ रहेंगे तभी बच्चों व बुजुर्गों को बचा पाएंगे।
दो से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिये कोवैक्सीन के परीक्षण की मिली मंजूरी
लॉकडाउन में थोड़ी छूट से बाजारों एवं बैंकों में उमड़ी भीड़ से प्रशासन चिंतित
लोगों में कोरोना टीका को लेकर अफवाहों से गांव में इसका असर देखने को मिल रहा है। शुरुवात में गांव में वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैल गई।इसको लेकर ग्रामीण सहमें नज़र आये लेकिन स्वास्थ्य व अधिकारियों ने बीमारी के प्रति जागरूक किया तो शिक्षित ग्रामीण समझे। फिर गांव के बुजुर्गों ने भी ने भी वैक्सीन लगवाई और वे अपने परिजनों को लगवाने आगे आये। इसके बाद ग्रामीण स्वयं सचेत हुए और एकजुटता दिखाते हुए सभी टीकाकरण करवा रहे हैं। वहीं अब युवा भी अपनी बारी को लेकर उत्साहित है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/