Home छत्तीसगढ़ वार्ड 25 में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन

वार्ड 25 में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन

वार्ड 25 में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन

महासमुंद। वार्ड क्रमांक 25 डॉ. राधाकृष्णन वार्ड में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा व पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद भाऊ राम साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विधायक श्री सिन्हा ने सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य के लिए वार्ड वासियों को बधाई दी।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिक्का, पार्षद पवन पटेल, धनेद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, चंद्रशेखर बेलदार, हरबंस नानू भाई, पूर्व पार्षद संदीप घोष, राकेश पटवा, मुन्ना साहू, मुहनु पटेल, दिलीप साहू, मौसम साहू, दिलीप चौधरी, ऋषभ साहू, रोशन सिन्हा आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।

शहर मे तीन टाइम पानी वितरण शुरू

महासमुंद। नगर पालिका ने ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों को तीन टाइम पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष तैयारी की है। गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए तीन टाइम पानी की सप्लाई को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश पर जल विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। आज से तीन समय पानी की आपूर्ति घरों में होगी। नगर में लगभग 75 से 80 हजार आबादी निवास करती है। इनको प्रतिदिन नगर पालिका का जल विभाग ओवरहेड टैंकों के माध्यम से पानी सप्लाई की जाती है।

वार्ड 25 में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन

जल विभाग के प्रभारी सीताराम तेलक ने बताया है कि विगत दिनों ग्रीष्मकालीन में तीन टाइम पानी सप्लाई सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में पालिकाध्यक्ष द्वारा बैठक आहुत कर कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में आज से नागरिकों को सुबह, दोपहर और शाम को पानी सप्लाई शुरू कर दी गई है। दोपहर में भी आधा घंटा से अधिक पानी सप्लाई होगी।

नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने बताया कि गर्मी में पानी की किल्लत नहीं होगी। इसे लेकर तैयारी कर ली गई है।  22 मार्च से ओवरहेड टैंकों से सुबह 6.30 बजे, दोपहर 2 बजे एवं शाम 7 बजे पानी की सप्लाई की गई। पानी के अपव्यय को रोकने के लिए जल विभाग की टीम गठित कर रोजाना सुबह, दोपहर, शाम वार्डों में निरीक्षण कर टुल्लू पंप से पानी भरने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश नपाध्यक्ष ने दिए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU