महासमुन्द। वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
बुधवार को वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओं अजय चंद्राकर, मंजू वर्मा, गंगा बंजारे, अंजलि पटेल, माणिकलाल साहू, भरत कुमार तम्बोली, रूपसिंग ठाकुर, ईश्वर लाल साहू, रितेश जोशी, स्मिता दास आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नवीन सेटअप में हायर सेकेंडरी स्कूलों में वाणिज्य संकाय को केवल 01 विषय मानकर 01 व्याख्याता का पद स्वीकृत किया गया है, जबकि वर्ष 2008 के सेटअप में वाणिज्य संकाय हेतु 02 पद स्वीकृत किये गये थे।
पीलिया रोग के बारे में जानिए यह कैसे और क्यों होता है
15 दिवसीय समर कैंप में 15 विधाओं पर बच्चों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
वाणिज्य संकाय में लेखांकन, व्यवसाय अध्ययन, औद्योगिक प्रबंध, अर्थशास्त्र एवं कम्प्युटर जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन अध्यापन किया जाता है, कक्षा 11वीं एवं 12वीं में कामर्स के 01 व्याख्याता के द्वारा 02 सेटअप के अनुसार 03 से 04 पिरियड प्रतिदिन लिया जाता है, यदि नये सेटअप 2022 में केवल 01 व्याख्याता दिया जाये तो प्रतिदिन 06 पिरियड एक व्याख्याता के द्वारा लिया जायेगा, जिससे लगातार उसे हर पीरियड में उसे कक्षा लेना पड़ेगा। ऐसे में विषय शिक्षक के पढ़ाने के कार्यक्षमता पर प्रभाव पड़ेगा, जिससे प्रभावी शिक्षण में कमी आयेगी।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार विज्ञान संकाय के लिए विषयवार चार पद गणित, विज्ञान,
रसायन व भौतिकी के लिए स्वीकृत किया गया है उसी तरह वाणिज्य संकाय के लेखाशास्त्र,
व्यवसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र, औद्योगिक प्रबंध एवं कम्प्यूटर के लिए कम से कम 2
पद अनिवार्य रूप से स्वीकृत किया जाय।
इस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/