Home टेक्नोलॉजी वाहन में बैठे लोगों के सुरक्षा के लिए राजमार्ग मंत्रालय ने लिया...

वाहन में बैठे लोगों के सुरक्षा के लिए राजमार्ग मंत्रालय ने लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय

एक अक्टूबर, 2022 के बाद निर्मित सभी यात्री वाहनों में दो साइड/साइट टॉरसो एयरबैग व् दो साइड कर्टन/ट्यूब एयरबैग लगाए जाएगे

वाहन में बैठे लोगों के सुरक्षा के लिए राजमार्ग मंत्रालय ने लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय

दिल्ली- सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन में बैठे लोगों की भीषण टक्कर से सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह निर्णय किया गया कि एक अक्टूबर, 2022 के बाद निर्मित सभी यात्री वाहनों में दो साइड/साइट टॉरसो एयरबैग लगाए जाए तथा दो साइड कर्टन/ट्यूब एयरबैग लगाये जाएगे। इस तरह आगे और पीछे, दोनों कंपार्टमेंट में बैठे लोगों के सामने और पीछे से होने वाली टक्करों के असर को कम किया जा सकेगा।

सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय ने एम 1 वर्ग के वाहनों में ड्राइवर एयरबैग लगाना अनिवार्य कर दिया था। इस वर्ग में वे यात्री वाहन आते हैं, जिनमें ड्राइवर सीट के अलावा आठ से अधिक सीटें नहीं होतीं। ड्राइवर एयरबैग को वाहन चालकों की सुरक्षा के लिये उन सभी वाहनों के लिये अनिवार्य कर दिया गया था, जो वाहन एक जुलाई, 2019 को और उसके बाद निर्मित किए गए।

RPF यात्रियों की सुरक्षा के साथ रेलवे की संपत्तियों के प्रति निभाई है अपनी जिम्मेदारी

वाहन में बैठे लोगों के सुरक्षा के लिए राजमार्ग मंत्रालय ने लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय

4 विद्यार्थी का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व् प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

ज्ञात हो कि एयरबैग ऐसी प्रणाली है, जो वाहन के डैशबोर्ड पर लगी होती है और दुर्घटना होने की स्थिति में वाहन चालक और गाड़ी के सामने वाले हिस्से के बीच गुब्बारे की तरफ फूलकर वाहन चालक को गंभीर रूप से घायल होने से बचाती है।इसके बाद, मंत्रालय ने एम 1 वर्ग के वाहन के लिये यह अनिवार्य कर दिया है कि वाहन चालक सहित आगे बैठने वाली सवारी की सुरक्षा के लिये फ्रंट एयरबैग लगाये जायें। यह आदेश एक जनवरी, 2022 से प्रभावी कर दिया गया।

“साइड/साइड टॉरसो एयरबैग” का अर्थ गुब्बारे की तरह फूलने वाली प्रणाली है, जिसे सीटों या वाहन के भीतर बगल वाले ढांचों में लगाया जायेगा। उसे इस तरह डिजाइन किया जायेगा कि बगल से होने वाली टक्कर के समय शरीर के धड़ में चोट को कम किया जा सके और सवारी को बाहर गिरने से बचाया जा सके। यह आगे बैठे लोगों की सुरक्षा के लिये है।

युवतियां भी रक्तदान-महादान के यज्ञ में बढ़ चढ़ कर ले रही है हिस्सा

“साइड कर्टन/ट्यूब एयरबैग” का अर्थ गुब्बारे की तरह फूलने वाली प्रणाली है, जिसे वाहन के भीतर बगल वाले ढांचों में लगाया जायेगा। उसे इस तरह डिजाइन किया जायेगा कि बगल से टक्कर होने के समय या गाड़ी पलटने की स्थिति में सिर में चोट लगने से बचाया जा सके। यह पीछे बैठी सवारियों को सुरक्षित करने के लिये है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द