दिल्ली-भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा बताया गया कि दक्षिण झारखंड के ऊपर बना गंभीर दबाव (अति गंभीर चक्रवाती तूफान ’यास‘ )अब पिछले 6 घंटों में 90 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग उत्तर की ओर बढ़ा, कमजोर होकर दबाव में बदल गया और आज 27 मई 2021 को अक्षांश 23.2°उत्तर और देशांतर 85.5°पूर्व के निकट और रांची के 20 किलो मीटर पूर्व और जमशेदपुर के 95 किलो मीटर दक्षिणपश्चिम में भारतीय समयानुसार 11.30 बजे झारखंड के मध्य भागों में केंद्रित हो गया। अगले 12 घंटों के दौरान इसके लगभग उत्तर दिशा में बढ़ने और बेहतर चिन्हित कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है।
मध्य और पूर्वी भारत में अलग-अलग इलाकों में चलने की संभावना शीत लहर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि झारखंड में 27 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी वही ओडिशा में अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और उत्तर ओडिशा के भीतरी भागों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है ।
खल्लारी क्षेत्र के किसानों को धान फसल की क्षतिपूर्ति राशि भुगतान में हील-हवाला-नरेंद्र
उत्तर छत्तीसगढ़ में 27 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा।पश्चिम बंगाल और सिक्किम,असम,बिहार, पूर्व उत्तर प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा तथा भारी से बहुत भारी वर्षा व् 28 मई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है ।
मिलीअनुमति -अब मॉल,सैलून,जिम सहित सभी दुकान खुलेगे शाम 6 बजें तक
12 घंटों के दौरान झारखंड तथा निकटवर्ती ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार में 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और इसकी गति बढ़ कर 65 किलो मीटर प्रति घंटे की हो जाएगी। जिससे झारखंड तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के लिए नुकसान की आशंका है इसके बाद रफ्तार धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/