Home छत्तीसगढ़ शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का होगा विस्तार प्रदेश के पालिका व् नगर...

शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का होगा विस्तार प्रदेश के पालिका व् नगर पंचायत क्षेत्रों में

इस योजना के विस्तारित स्वरूप का शुभारंभ 31 मार्च 2022 को The expanded form of this scheme was launched on 31 March 2022.

शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का होगा विस्तार प्रदेश के पालिका व् नगर पंचायत क्षेत्रों में
file foto

रायपुर-मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की सफलता को देखते हुए इस योजना का विस्तार अब नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस योजना के विस्तारित स्वरूप का शुभारंभ 31 मार्च 2022 को करेंगे।

टीकाकरण में लापरवाही,कारण बताओ नोटिस जारी,

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना विस्तारित स्वरूप में राज्य के 43 नगर पालिका परिषदों एवं 111 नगर पंचायतों लागू हो जाएगी। इससे प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में लोगों को उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विभाग द्वारा नगर पालिका और नगर पंचायतों को क्लस्टर में विभाजित कर 60 मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं पहंुचाई जाएगी।

पुरानी पेंशन बहाली के फैसले से कर्मचारियों के बुढ़ापे की चिंता हुई दूर-CM बघेल

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे 01 नवम्बर 2020 को किया गया था। प्रथम चरण में सभी 14 नगर निगमों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस के जरिए नगर निगम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहंुचाई जा रही है।

मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया खाद्य मंत्री भगत ने

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द