Raipur:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) द्वारा आयोजित की गई सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफल हुए छत्तीसगढ़ के सभी प्रतिभावान युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इन युवाओं ने देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफल होकर छत्तीसगढ़ को गौरवांन्वित किया है।
ASI के पद पर नियुक्ति मिलेगी वेटलिफ्टिंग चैंपियन ज्ञानेश्वरी को
लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा वरदान के अलावा पढिए अन्य कथा
खराब आम के बोरियो के नीचे एक करोड़ 20 लाख रुपए का गांजा तस्करी
गौरतलब है कि आज UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2021 के अंतिम परिणाम जारी हुए, जिसमें छत्तीसगढ़ के युवाओं ने सफलता हासिल की है। इसमें श्रद्धा शुक्ला ने 45वां रैंक, अक्षय पिल्लै ने 51वां रैंक, प्रखर चंद्राकर ने 102वां रैंक, मयंक दुबे ने 147वां रैंक, प्रतीक अग्रवाल ने 156वां रैंक, दिव्यांजलि जयसवाल 216वां रैंक, अभिषेक अग्रवाल ने 252वां रैंक, आकाश शुक्ला ने 390वां रैंक अर्जित कर अंतिम चयन सूची में अपना स्थान सुरक्षित किया है।