Home छत्तीसगढ़ पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत व...

पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत व उपमुख्यमंत्री साव

केन्द्रीय मंत्री शेखावत एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत दो मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री

महासमुंद- पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत एवं उपमुख्यमंत्री साव द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों पीव्हीजीटी के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा की। आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक द्वय योगेश्वर राजू सिन्हा , सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।

प्रधानमंत्री के उद्बोधन पश्चात पीएम जनमन के तहत विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिसमें लक्ष्मी कमार एवं संतराम कमार को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। सिकल सेल जेनेरिक कार्ड ममता कमार, शांति पहाड़िया, कमार जनजाति के दो महिला स्व सहायता समूहों को 15-15 हजार रूपए की राशि, कुमारी कमार एवं सीमा कमार को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से कमार जनजाति के खेल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पूर्ण रूप से शासकीय योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री

पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकार, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा व रूप कुमारी चौधरी, मिशन संचालक विकास शील और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक एवं कलेक्टर  प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक मौजूद थे।

कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा विभिन्न शासकीय स्टॉलों का अवलोकन किया गया। जिसमें वन विभाग, पंचायत, कृषि विकास केन्द्र, जल जीवन मिशन, कौशल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास आदि विभागों द्वारा केन्द्रीय योजनाओं का जीवंत और मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने स्टॉल अवलोकन के दौरान किए जा रहे कार्यां की सराहना की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत दो मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द