महासमुंद- आबकारी विभाग ने बागबाहरा विकासखंड के जाँच चौकी टेमरी में उड़ीसा निर्मित देशी शराब 70 नग हिरण छाप एक मारुति ओमनी वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है ।आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत गिरफ़्तार किया गया तथा वाहन को आबकारी विभाग ने अपने क़ब्ज़े में लिया है ।
हैदराबाद में 21 मामलों का सीरियल किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी. त्रिपाठी के निर्देशन में तथा महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह एवं ज़िला आबकारी अधिकारी दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में 28 जनवरी को आबकारी विभाग द्वारा उड़ीसा राज्य की अवैध मदिरा परिवहन पर कार्यवाही की गयी। मुखबिर की सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा आबकारी जाँच चौकी टेमरी में वाहन जाँच के दौरान उड़ीसा से आती हुयी को पकड़ा
CM चौहान ने पद्म सम्मान मिलने पर महाजन, डॉ. तिवारी व् भूरी बाई को दी बधाई
आरोपी विजय पटेल निवासी ग्राम अमेरा थाना कोमाखान के वाहन मारुति ओमनी क्र CG 04 LG 8446 की जाँच करने पर एक बोरी में 70 नग हिरण छाप उड़ीसा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200ml कुल 14.0 ली. मदिरा बरामद किया गया । आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत गिरफ़्तार किया गया तथा वाहन को क़ब्ज़े आबकारी लिया गया ।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में किया ध्वजारोहण
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सविता रानी मेश्राम,
मधुकर श्याम हरित, के साथ आबकारी आरक्षक इरफ़ान अली ,
लेखराम देशमुख एवं वाहन चालक गांधीराम ठाकुर की भूमिका रही।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices