महासमुंद-छत्तीसगढ़ शिवसेना के शिवसैनिक रविकांत तारक (सोनु दिवाना) ने एक बार फिर राज्य की कांग्रेस सरकार को कोसा है विधानसभा चुनाव के समय गंगाजल की कसम खाकर कांग्रेस पार्टी ने राज्य में शराबबंदी का वादा किया था ।लेकिन प्रदेश में सत्ता मिलते ही कांग्रेस अपने वादे से मुकरते हुए छत्तीसगढ़ में शराब के कारोबार को दिन दूनी और रात चौगुनी के रूप में विस्तार कर दिया है जिससे पूरे प्रदेश में वैध के जगह अवैध शराब की दुकानों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। पिछली भाजपा सरकार को शराब के मुद्दे पर घेरने वाली कांग्रेस आज प्रदेश में स्वयं शराब के फायदे गिना रही है। 15 सालों तक शराबबंदी की मांग करने वाले आज प्रदेश के हर इलाके में शराब बिकवा रही हैं प्रदेश के उच्च स्तरीय शराबियों के लिए ऑनलाइन शराब बिक्री चालू कर दी है। जो कि निंदनीय है शिवसेना इसका विरोध करती है ।
छत्तीसगढ़ सरकार अगर अपना शराबबंदी का वादा निभाना चाहती है,तो उसके लिए यह सबसे अच्छा समय होगा क्योंकि विगत 1 माह से शराब की दुकानें बंद है,और प्रदेश की जनता अब शराब के नशे को भूल चुकी है। शिवसेना छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है कि अपने वादे पर कायम रहते हुए प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू करें।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/