महासमुंद। कोडार नाला में गोपालपुर-मुस्की (Gopalpur-Muski) और अछरीडीह-अछोली (achhridih-acholi) मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल सहित पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पौने 12 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है। पुल व पहुंच मार्ग के लिए स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।
बिसरपानी-सुपलगा मार्ग पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल मंत्री अमरजीत के प्रयासों से
मिली जानकारी के अनुसार कोडार नाला (kodar drain) पर गोपालपुर-मुस्की तथा अछरीडीह-अछोली मार्ग में पुल निर्माण व पहुंच मार्ग निर्माण की लगातार मांग की जा रही थी।
इसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने गोपालपुर-मुस्की मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण व पहुंच मार्ग के लिए छह करोड़ 61 लाख 9 हजार रुपए तथा अछरीडीह-अछोली मार्ग में उच्चस्तरीय पुल व पहुंच मार्ग निर्माण के लिए पांच करोड़ 12 लाख 96 हजार रुपए की स्वीकृति दिलाई है।
नवा रायपुर से लगे गांवो में अवैध निर्माण व् अतिक्रमण पर की गई कार्रवाई
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, ओमप्रकाश यादव, डॉ विजय चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, दुष्यंत चंद्राकर, संतोष साहू, अश्वनी गिलहरे, जितेंद्र चंद्राकर, टोमन सिंह ध्रुव, हेमलाल यादव, देवसिंह यादव, श्रीराम ध्रुव, रवींद्र चंद्राकर, प्रह्लाद ध्रुव ने आभार व्यक्त किया है।
इसके अलावा मंशाराम विश्वकर्मा, पंचराम साहू, रामनारायण चंद्राकर, सुरेश दुबे,
मनीराम, प्रताप साहू, मो नूर अली, बसन्त जोशी, प्यारे दीवान, तिलक चंद्राकर,
मोहन यादव, गोवर्धन रैला, शिवकुमार भारद्वाज,घनश्याम निषाद आदि ने आभार जताया है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/