महासमुंद -“द एन्जॉय ग्रुप” एवं “हमर भुइँया” के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान के तहत शहर के पर्यावरण संरक्षको, सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायत, एवं ग्राम महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा 07 एवं 08 मार्च को जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत परसदा ‘ब’ के आश्रित ग्राम तुमाड़बरी के बांध के परिक्षेत्र में प्लास्टिक कचरे की सफाई कर उचित निपटान किया जावेगा।
सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का सफल उड़ान परीक्षण किया DRDO ने
इस कार्य मे जिले के पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले इन पर्यावरण संरक्षको की टीम द्वारा मुड़मार बांध, श्री सिद्ध बाबा सिरगिडी, चम्पई माता अरंड, दलदली उमरदा परिक्षेत्र को प्लास्टिक से मुक्त किया गया है।
चमोली जिले के 13 सीमावर्ती गांवों का रिकॉर्ड समय में संपर्क बहाल किया BRO ने

आर्सेलर मित्तल-निपोन स्टील ओडिशा में 50 हजार करोड़ रुपए का स्टील प्लांट लगाएगी
स्वच्छता अभियान के संयोजक नुरेन चंद्राकर द्वारा बताया गया कि तुमाड़बरी बांध के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बांध के आस-पास विगत कई वर्षों से प्लास्टिक कचरे का जमाव हो रहा है, जिसके कारण जलीय प्राणियों को नुकसान के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। इसकार्य के लिए स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षको, सामाजिक संस्थाओं, स्वसहायता समूहों एवं तुमाड़बरी गांव व आस-पास के निवासियों से इस स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/