Home छत्तीसगढ़ नलों से टुल्लू पंप लगाकर पानी चोरी करने के मामले पर होगी...

नलों से टुल्लू पंप लगाकर पानी चोरी करने के मामले पर होगी FIR ,कटेंगे कनेक्शन

कमांडो टीम ने पानी चोरी की जांच के दौरान 9 टुल्लू पंप किया जब्त

नलों से टुल्लू पंप लगाकर पानी चोरी करने के मामले पर होगी FIR ,कटेंगे कनेक्शन

महासमुंद। नलों से टुल्लू पंप लगाकर पानी चोरी करते पकड़ा गया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा,इसके अलावा नल कनेक्शन भी काटा जाएगा.तीन समय पानी सप्लाई करने के बावजूद घरों में लगे नल कनेक्शन से पानी चोरी करने वाले लोगों पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के निर्देश के बाद शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है.

डोर टू डोर नल कनेक्शन जांच के दौरान कमांडो टीम ने अलग अलग वार्डों से 9 टुल्लू पंप जब्त किया है. जिसे अब राजसात करने की कार्यवाही किया जा रहा है. नलों में टुल्लू पंप लगाकर पानी की चोरी जाने से बहुत से घरों में पर्याप्त में पानी नहीं पहुंच रहा है.कमांडो टीम द्वारा वार्ड नंबर 7, 14, 27 और 29 में अलग अलग घरों में छापा मारा गया है जब्त पम्प को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है.

इमलीभाठा,अयोध्या नगर में आगामी 20 सालों तक नही होगी किल्लत पानी की

नलों से टुल्लू पंप लगाकर पानी चोरी करने के मामले पर होगी FIR ,कटेंगे कनेक्शन

छत्तीसगढ़ व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने अनुज अग्रवाल

पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा इस भरी गर्मी में सभी को समान रूप से पानी आपूर्ति करना नगर पालिका की नैतिक जिम्मेदारी है. पानी को लेकर किसी को भी कोई समस्या है,तो नगर पालिका में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और 24 घंटे में समस्या का समाधान किया जाएगा.

पालिका अध्यक्ष ने जलकर, संपत्ति कर, समेकित कर बकायदारों से अपील करते हुए कहा

कि बकाया टैक्स का भुगतान समय पर करें और अधिभार से बचे. उन्होंने कहा आगामी

समय में नलों से पानी चोरी करते पाए जाने वाले लोगों का नाम सार्वजनिक किया जाएगा.

अंत में उन्होंने कहा लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उनके कारण किसी को परेशानी न हो।

गर्मी में सभी को पानी की आवश्यकता होती है, समस्या है तो समाधान भी होगा.

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द