महासमुंद- टूहलू पुलिस चौकी की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मारूति कार से 10 किलो अवैध गांजा जिसका बाजार मूल्य 1,00,000 लाख रुपये है को जप्त किया।आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
बायोडीजल के अवैध भंडारण एवं विक्रय के खिलाफ की गई कार्रवाई दो पम्प सील
मिली जानकारी के मुताबिक़ 15अप्रैल को टूहलू पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि एक मारूति कार में ओड़िशा से अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिसका वाहन नंबर CG 02-2383 है। पेट्रोलिंग टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर आगे दोनो सीट को नीचे चेम्बर से एक-एक पैकेट एवं पीछे सीट के नीचे बने चेम्बर में 03 पैकेट कुल 05 पैकेट मादक पदार्थ गाजा मिला। इस मामले में यश कुमार साहू (22) निवासी सिरशिदा व् रोशन ठाकुर (21) निवासी थाना गुडरदेही जिला बालोद को गिरफ्तार किया है।
24 लाख रुपए के गांजा के साथ 02 अन्तर्राजीय आरोपी किए गए गिरफ्तार
महेश राजा की लघुकथा उपयोगिता के साथ पढिए अन्य लघुकथा
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु.अधिकारी (पु) बागबाहरा कपिल चंद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह चौकी टूहलू प्रभारी लक्ष्मीनारायण साव ,रोहित नागेश, राहुल टण्डन, महावीर बजार, विनोद निषाद द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/