Home छत्तीसगढ़ एलईडी ट्यूब्लर पोल कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

एलईडी ट्यूब्लर पोल कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

एलईडी ट्यूब्लर पोल कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

महासमुंद. खरोरा से सितली नाला राष्ट्रीय राज मार्ग पर बने डिवाइडर के बीच लगने वाले एलईडी ट्यूब्लर पोल कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने औचक निरीक्षण किया.मुख्य मार्ग एन. एच. 353 पर 14 वें वित्त अंतर्गत 1 करोड़ 61 लाख से सड़क को रोशनी से जगमगाने की तैयारी जोरों पर है.

जिला के सभी जनपद पंचायत मुख्यालय पर होगा रोजगार मेला का आयोजन

इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने स्ट्रीट लाइट के लिए हो रहे कार्य का जायजा लिया. इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर एवं सीसीएमएस टाइमर के लिए विभाग को विद्युतीकरण के लिए जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की शिकायतों की सुनवाई

उन्होंने कहा कि खरोरा से सितली की दूरी करीब 4 किलोमीटर की है और इतनी ही

दूरी पर 11 मीटर उंची 201 ट्यूब्लर पोल में 140 वॉट का एलईडी लाइट लगाने को कहा है.

पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर बनी डिवाइडर के बीचोबीच 402

एलईडी लाइट लगाएं जाएंगे. और इस कार्य को जल्द पूरा करने

को कहा है. इस अवसर पर पूर्व पार्षद कपिल साहू,

शुभम सेन सहित कर्मचारीगण मौजूद थे.

होली के त्यौहार को रंगीन करने के लिए हर्बल गुलाल बनाने में जुटी महिलाओ का समूह

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/