Home छत्तीसगढ़ पंचायत व् स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की,सिकलसेल,...

पंचायत व् स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की,सिकलसेल, टी.बी. और कुष्ठ रोग के उन्मूलन में तेजी लाने के दिए निर्देश

अस्पतालों में ऐसी व्यवस्था बनाएं कि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा दवाईयां निःशुल्क मिले:TS सिंहदेव

पंचायत व् स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की

Mahasamund:- प्रदेश के पंचायत व् शिक्षा मंत्री TS सिंहदेव ने आज विभागीय कार्यों की समीक्षा की। महासमुंद जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने महासमुंद मेडिकल काॅलेज और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने बैठक में मेडिकल कॉलेज को दवाईयों के लिए सीजीएमएससी को इंडेंट देने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टरों को जेनेरिक दवाईयां ही प्रिस्क्राइब करने कहा ताकि लोगों को सस्ते दरों पर इलाज मुहैया हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों को ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जिससे कि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा दवाईयां निःशुल्क मिलें। उन्होंने जिले के अस्पतालों में सीजीएमएससी द्वारा भेजी गई दवाईयों को लेने के लिए पुश करने कहा।

मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि रेफर सेंटर कहलाए जाने वाले अस्पताल का जल्द होगा कायाकल्प

पंचायत व् स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की

एक करोड़ 20 लाख रुपए का गांजा तस्करी करते हुए दो व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिकलसेल, टी.बी. और कुष्ठ रोग के उन्मूलन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत शासकीय अस्पतालों में आईपीडी मरीजों को उपलब्ध कराए गए इलाज की क्लेम राशि के प्रस्ताव ज्यादा से ज्यादा संख्या में भेजने कहा। उन्होंने जिले के अस्पतालों द्वारा क्लेम के लिए कम संख्या में प्रस्ताव भेजने पर नाखुशी जतायी।

स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने समीक्षा बैठक में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों की स्थिति, उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता तथा स्टाफ की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के लिए अलग से एमबीबीएस डाॅक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने जिले में कोविड टीकाकरण की प्रगति की भी जानकारी ली।

समीक्षा बैठक में  बैठक में वन विकास निगम के अध्यक्ष व् बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष उषा पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डाॅ. सी.आर. प्रसन्ना और मेडिकल कॉलेज की डीन डाॅ. यास्मिन खान,जिला पंचायत के CEO एस. आलोक, जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेन्द्र साहू और सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. मंडपे सहित अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द