Home क्राइम ट्रक में 84 लाख रुपये का गांजा मिला UP के दो तस्कर...

ट्रक में 84 लाख रुपये का गांजा मिला UP के दो तस्कर हुए गिरफ्तार

ओड़िसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा को उत्तर प्रदेश ले जाना बताया

ट्रक में 84 लाख रुपये का गांजा मिला UP के दो तस्कर हुए गिरफ्तार

महासमुन्द-ट्रक में लोहे के पार्टस के अंदर छिपाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए कोमाखान पुलिस के द्वारा 4 क्विंटल 20 किग्रा. अवैध गांजा कीमत 84 लाख रुपये का जप्त। किया इस मामले में गांजा का परिवहन कर रहे उत्तरप्रदेश के दो तस्कारो को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आरोपियों के खिलाफ थाना कोमाखान में धारा 20बी नाकोटिक्स एक्ट की तहत कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ कोमाखान पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सुचना मिली कि सरहदी राज्य ओड़िसा से ट्रक में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। थाना कोमाखान की टीम ने सूचना पर वाहन का सघन चेंकिग किया तो एक ट्रक क्र0 UP 83 CT 1655 ओड़िसा की ओर से आ रही थी। जिसें टेमरी नाका के पास रोका गया।

08 क्विंटल गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राज्यीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

ट्रक में 84 लाख रुपये का गांजा मिला UP के दो तस्कर हुए गिरफ्तार

मिठाई दुकानों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर बीते दो दिन में 4700 रुपए की चालानी कार्रवाई

ट्रक में सुन्नी कुमार पिता बबलू(19) जलालपुर थाना करैल जिला मैनपुर उ0प्र0 एवं विष्णु जादौन पिता सत्यप्रकाश जादौन (23) मुरैना थाना गबाना जिला अलीगढ़ उ0प्र0 बैठे मिलें। ट्रक की चेकिंग में लोहे के पार्टस के साथ भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। दोनो ने ओड़िसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा को उत्तर प्रदेश ले जाना बताया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा कपिल चंद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह , रनसाय मिरी, ,कृष्णा पटेल, संतोष सवरा, बिन्टू हरवंश, जुनेद खान द्वारा की गई है।