Home छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ के लिए हुआ विशेष कैम्प स्वास्थ्य परीक्षण का

ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ के लिए हुआ विशेष कैम्प स्वास्थ्य परीक्षण का

पुलिस स्टाफ के लिए यह स्वास्थ्य परीक्षण भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित किया जाएगा This health test for police staff will be conducted from time to time in future also.

ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ के लिए हुआ विशेष कैम्प स्वास्थ्य परीक्षण का

बलौदाबाजार-कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा की पहल से जिला मुख्यालय के ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ जो नगर के विभिन्न स्थानों पर परिवहन व्यवस्था संभालते हैं उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आज जिला हॉस्पिटल में विशेष कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।

अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी (Dr Rajesh Kumar Awasthi) ने बताया कि कैम्प में कुल 7 ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ की जांच की गई। इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह ,नाक कान गला,नेत्र की जांच तथा टीबी की स्क्रीनिंग की गई। जांच में एक को मधुमेह और उच्च रक्तचाप दोनों एक को केवल उच्च रक्तचाप,दो लोगों को सुनाई कम देना और एक को नज़र में कमी की समस्या पाई गई। संबंधित को परामर्श के साथ-साथ दवाई दी गयी है। इसी प्रकार नाक कान गला की जांच में एक -एक के कान में मैल और मवाद तथा दो लोगों को शोर से होने वाली सुनाई देने की समस्या पाई गई।

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कोडीन युक्त सिरप के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

ट्रैफिक पुलिस स्टॉफ के लिए हुआ विशेष कैम्प स्वास्थ्य परीक्षण का

36गढ़ी टीवी चैनल प्रारंभ के लिए PM मोदी CM बघेल व् सूचना व प्रसारण मंत्री को पत्र

अस्पताल की नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा गंगेश्री (Dr Neha Gangesree) ने बताया की क्योंकि ट्रैफिक पुलिस के जवान भीड़ वाली जगहों पर लगातार अपनी ड्यूटी करते हैं जहाँ शोर होता रहता है ऐसे में वह सुनाई देने में कमी की शिकायतों से अक्सर पीड़ित होते हैं इस मामले में यह लोग उच्च जोखिम समूह में आते हैं ।

सिविल सर्जन ने बताया कि पुलिस स्टाफ के लिए यह स्वास्थ्य परीक्षण भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा गंगेश्री सहित नेत्र सहायक अधिकारी श्री के के कश्यप,ऑडियोलॉजिस्ट तृषा सिन्हा, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट गायत्री साहू ,स्पीच इंस्ट्रक्टर विनोद देवांगन एवं स्टाफ नर्स शिवकुमारी ने सहयोग किया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द