महासमुंद-छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली के पावन पर्व के मौके पर तुमाडबरी स्थित मणि कंचन केन्द्र में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सभापति एवं सीएमओ ने लोहा उपकरणों का पूजा अर्चना की गई। साथ ही भारत सरकार की स्वच्छता संकल्प सप्ताह अभियान (कैंपेन) की शुरुआत करते हुए स्वयं के साथ लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सफाई मित्र बहनों के द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों का आयोजन भी किया गया।
खुडखुडिया फड़ से 33,600/- रूपये के साथ 6 लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के अंतर्गत एवं हरेली के पावन पर्व पर मिशन क्लीन सिटी द्वारा तुमाडबरी मणि कंचन सेंटर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना के साथ कदम का पौधा लगाया गया। इसके अलावा गंदगी से आजादी कैंपेन की शुरुआत करते हुए पालिका अध्यक्ष, सभापति, पार्षदगण सहित सफाई मित्र भाई-बहनों ने नगर सहित अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को जागरूक करने की शपथ ली।
योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ी परंपरा में प्रकृति को बहुत ही महत्व दिया जाता है। यहां विभिन्नता में एकता की परंपरा है। इस लिए सभी मिलकार आज बढ़े ही हर्षोल्लास के साथ हरेली पर्व मनाते हैं। छत्तीसगढ़ के किसान आज के दिन कृषि उपकरणों के अलावा गौ माता की पूजा करते हुए उनकी सुरक्षा और रोगों से बचाव की ईश्वर से कामना करते हैं, और आज से ही छत्तीसगढ़ में त्यौहारों की शुरुआत होती है।
विद्युत शुल्क में वृद्धि के विरोध में “आप” करेगी बिजली ऑफिस का घेराव-भूपेन्द्र
इस दौरान सफाई मित्र बहनों ने फुगड़ी, कुर्सी दौड़, रस्सा कस्सी में हिस्सा लिया। कुर्सी दौड़ में केसर बंजारे प्रथम स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार फुगड़ी में अर्चना खोपरेगड़े तथा रस्सा कस्सी में तुमाडबरी की महिलाएं प्रथम रहीं।
इस अवसर सभापति मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, मुन्ना देवार, महेन्द्र जैन, मीना वर्मा, संतोष वर्मा,
सीएमओ ए. के. हालदार, अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, पीआईयू
नीतू प्रधान, मिशन प्रभारी नौशाद बक्श, सुपरवाइजर रमा महानंद, टिकेश्वरी मिरी,
हेमलता शर्मा, प्रिया दुबे सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/