महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-22 सितम्बर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 104 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 21851 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 42 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 1091 आज हुये मृत्यू की संख्या 01 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 29 है
23 से 30 की मध्य रात्रि तक महासमुंद जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेगी
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 50 बागबाहरा 14पिथौरा 07बसना 09 सरायपाली 24 है इस तरह से आज जिले कुल 104 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है.
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 39 ट्रू-नाॅट 289 रैपिड एंटीजेन 328 कुल टेस्ट हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 104 रही.
महाविद्यालय के परीक्षार्थियों को स्वयं के व्यय से उत्तर पुस्तिका का वितरण
स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है .शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 16 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 218 रिक्त बेड की संख्या 22 है
जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 00 रिक्त बेड की संख्या 206 है
इसी तरह जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 01 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 18 है रिक्त बेड की संख्या 10 है.
भारत में पिछले चार दिनों से कोविड मरीज़ों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार वृद्धि
हमसे जुड़े ;-