महासमुंद। प्रेसिडेंट इन काॅऊंसिल की बैठक में नगर पालिका परिषद की आय बढ़ाने के लिए सर्व मांगलिक भवन और टाऊन हॉल को निजी हाथों में सौंपने की सहमति को हरी झंडी दे दी गई है। वहीं पालिका अब संजय कानन गार्डन व गुरु गोविंद सिंह गार्डन को नो प्रोफिट नो लाॅस के तहत निजी हाथों में दिए जाएंगे।
सर्व सम्मति से निर्णय पास
इसके अलावा नगर पालिका परिषद स्थित शटर लगे एक दुकान को कैंटीन के लिए ठेके पर दिए जाने का निर्णय को सर्व सम्मति से पास किया गया है। दोनों गार्डनों में कैंटीन सायकल स्टैंड को भी ठेके में दिए जाने का निर्णय लिया गया है।इन सभी के रख रखाव में नगर पालिका को सालाना करीब 40 लाख रुपए व्यय करना पड़ता है। पालिका की आय बढ़ाने के साथ ख़र्च कम करने का निर्णय लिया गया है। इन सभी निर्णय को परिषद की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।
IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कभी रायपुर भी दूर था, अब यूरोप तक उड़ान भर रही हैं बस्तर की हसरतें-
अध्यक्ष सभा कक्ष में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में प्रेसिडेंट इन काॅऊंसिल की बैठक आहूत की गई। जिसमें सभापति व पार्षद गण माधवी सिक्का, संदीप घोष, देवीचंद राठी, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, मुन्ना देवार, सीएमओ आशीष तिवारी सहित सभी विभाग प्रमुख मौजूद थे।
एजेंडा में यह भी शामिल
भवन, भूमि नामांतरण, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, क्वाटिफायबल डाटा आयोग द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण कार्य की सूची का अनुमोदन, बेलसोंड़ा फिल्टर प्लांट के लिए 100टन फेरिक एलम खरीदी, जल विभाग वर्ष 2022 हेतु वार्षिक निविदा में प्राप्त दर के संबंध में, विद्युत विभाग वर्ष 2022 23 हेतु वार्षिक निविदा में प्राप्त दर के संबंध में भी एजेंडा में शामिल रहा
इसके अलावा पालिका कर्मचारी ग्रेड 2 के चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान, पालिका कर्मचारी पूरनलाल ध्रुव माली की मृत्यु पश्चात उनकी पुत्री कुमारी मोहनी ध्रुव को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के संबंध में, पालिका अधीनस्थ कार्यरत वाहनों के लिए वर्ष 2022 के लिए बीमा निवनीकरण प्रीमियम की राशि जमा करने, अधोसंरचना मद के 2022 के अंतर्गत करीब 50 लाख के निर्माण कार्यों की अनुमोदन, मरम्मत संधारण वर्ष 2022-23 वार्ड 1 से 30 तक मिले दर की स्वीकृति एजेंडा में शामिल रहा है।
अध्यक्ष निधि व अन्य मद से वर्ष 2022-23 कम दरों को स्वीकृति, हिमालया पार्क में सीसी रोड निर्माण कार्य, भवन अनुज्ञा हेतु लंबित आवेदन के संबंध में, नगर पालिका द्वारा जारी भवन निर्माण अनुमति आवासीय के विपरीत निर्माण किए जाने के संबंध में वर्ष 2022-23 के लिए नगर पालिका परिषद हेतु प्लेसमेंट एजेंसी नियुक्ति करने के संबंध में, अध्यक्ष द्वारा 25 जनवरी 2022 से 19 मई 2022 तक विभिन्न कार्यों के लिए पी आई सी की प्रत्याशा में दी गई स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815