Home छत्तीसगढ़ तीन निजी अस्पतालों में कोविड मरीज़ों का इलाज होगा महासमुंद जिले में

तीन निजी अस्पतालों में कोविड मरीज़ों का इलाज होगा महासमुंद जिले में

शासन की मंज़ूरी के बाद प्रशासन ने जारी किया आदेश

कोविड-19 से मृत 231 प्रकरणों के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
fail foto

महासमुंद-छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और कोविड मरीज़ों को त्वरित और बेहतर उपचार के लिए महासमुंद के तीन निजी अस्पतालों आरएलसी हॉस्पिटल महासमुंद और जैन हॉस्पिटल महासमुंद के साथ ही भारती हॉस्पिटल सरायपाली में कोविड मरीज़ों का इलाज होगा । इन तीनों निजी अस्पतालों में 32 आक्सीजन बेड की सुविधा के साथ 24 जनरल बेड की सुविधा है । इनमें कोरोना के मरीजों का इलाज होगा । राज्य शासन से मंज़ूरी मिलने के बाद ज़िला प्रशासन द्वारा तीन निजी अस्पतालों की अनुमति जारी कर दी है ।

बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना से हुए संक्रमित

तीन निजी अस्पतालों में कोविड मरीज़ों का इलाज होगा महासमुंद जिले में

भारत सरकार ने किया कॉपीराइट (संशोधन) नियम, 2021 अधिसूचित

आरएलसी हॉस्पिटल महासमुंद में 19 ऑक्सीजन बेड 16 जनरल बेड ,जैन हॉस्पिटल महासमुंद में 6 अक्सीजन बेड ,भारती हॉस्पिटल सरायपाली 7 ऑक्सीजन बेड और 8 जनरल बेड उपलब्ध है । प्रदेश में फिलहाल सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वहीं निजी अस्पतालों में सरकार की तय गाइडलाइन के मुताबिक कोविड ट्रीटमेंट (covid 19 treatment cost in chhattisgarh) फीस ली जाएगी ।