Home छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने संसदीय सचिव को सौंपी आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन

टीचर एसोसिएशन ने संसदीय सचिव को सौंपी आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन

कोरोना महामारी में पीड़ितों के लिए आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन देने का फैसला लिया था

टीचर एसोसिएशन ने संसदीय सचिव को सौंपी आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन

महासमुंद- छग टीचर एसोसिएशन ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन सौंपी है। जिसके लिए संसदीय सचिव चंद्राकर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार जताया है।
छग टीचर एसोसिएशन ने कोरोना महामारी में पीड़ितों के लिए आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन देने का फैसला लिया था। इसी तारतम्य में एक नग आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन क्रय कर आज रविवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव को सौंपी।

ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 10 लाख रूपए का योगदान

टीचर एसोसिएशन ने संसदीय सचिव को सौंपी आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन

इस दौरान तहसीलदार पीएल साहू सहित टीचर एसोसिएशन के नारायण चौधरी, राजेश साहू, शोभा सिंह देव, नंदकुमार साहू, आशीष साहू, लक्ष्मण मानिकपुरी, राधे पटेल, रवि पटेल, टिकेंद्र चंद्राकर, राजू कंवर, अनिल साहू, मानिक साहू घनश्याम यादव, लक्ष्मीकांत साकरिया आदि मौजूद थे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि पदाधिकारियों के सहयोग से खरीदी इस मशीन को तुमगांव हाॅस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिए दिया जाना है। वहीं संसदीय सचिव चंद्राकर ने इस सहयोग के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार जताया है।

कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा पार्षदों के बयान पर किया पलटवार-“रैन बसेरा मामले में”

टीचर एसोसिएशन ने संसदीय सचिव को सौंपी आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन

वार्ड 19 में पेयजल समस्या से मिलेगी राहत

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज रविवार को शहर के वार्ड 19 में बोर खनन कार्य का शुभांरभ किया। बोर खनन होने से वार्ड में पेयजल समस्या से राहत मिल सकेगी।
गौरतलब है कि वार्ड पार्षद उर्मिला साहू सहित वार्डवासियों की मांग पर संसदीय सचिव ने विधायक निधि से राशि दी है।  रविवार को संसदीय सचिव चंद्राकर ने बोर खनन कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभांरभ किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि वार्डवासियों की मांगों व समस्याओं के निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद उर्मिला साहू, रिंकु चंद्राकर, कपिल साहू आदि मौजूद थे।