Home छत्तीसगढ़ तीन करोड़ 19 लाख की लागत से बनेगा पुल लोहारडीह व् बंजारी...

तीन करोड़ 19 लाख की लागत से बनेगा पुल लोहारडीह व् बंजारी के बीच कोडार नाला में

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने किया निर्माण कार्य का शुभांरभ Parliamentary Secretary Vinod Chandrakar inaugurated the construction work

तीन करोड़ 19 लाख की लागत से बनेगा पुल लोहारडीह व् बंजारी के बीच कोडार नाला में

महासमुन्द। ग्राम लोहारडीह और बंजारी के बीच कोडार नाला में तीन करोड़ 19 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा। आज सोमवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

संसदीय सचिव के प्रयास से पुल निर्माण के लिए तीन करोड़ 19 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। यहां लंबे समय से पुल निर्माण की मांग ग्रामीण कर रहे थे। बंजारी में पुल निर्माण के शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की।

सड़क व् पुल निर्माण के लिए बजट में 12 करोड़ 90 लाख का रखा प्रावधान जिला के लिए

तीन करोड़ 19 लाख की लागत से बनेगा पुल लोहारडीह व् बंजारी के बीच कोडार नाला में

विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, सरपंच अन्नू चंद्राकर, पार्षद गौतम सिन्हा, विजय बांधे, केके साहू, शिव यादव, माणिक साहू, थानु साहू, कीर्ति बघेल, देवेन्द्र चंद्राकर, आवेज खान, लता कैलाश चंद्राकर, नरेंद्र चंद्राकर मौजूद थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने पुल निर्माण की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को बधाई देते कहा कि कुछ महीने में यहाँ उच्चस्तरीय पुल बनकर तैयार हो जाएगा। यहाँ पुल निर्माण होने से आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र में द्रुत गति से सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। जनभावनाओं के अनुरूप क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

मितानिन संघ के सदस्यों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात,CM के नाम सौंपा ज्ञापन

तीन करोड़ 19 लाख की लागत से बनेगा पुल लोहारडीह व् बंजारी के बीच कोडार नाला में

कार्यक्रम का संचालन सरपंच प्रतिनिधि जीवन साहू ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीवन साहू, कांशी ध्रुव, जयसिंग मरकाम, महेंद्र कुमार, धनेश्वर यादव, परदेशी राम, सगन ध्रुव, कांति ध्रुव, पवन कुमार, हीरा राम, मनोज पटेल, आनन्द साहू, अलख राम ध्रुव, मनियारी, लेखराम सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन

संसदीय सचिव ने ग्राम लोहारडीह में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही यहाँ पानी टंकी बनने से पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। ग्रामीणों के घरों तक साफ पानी मिलेगा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द