Home छत्तीसगढ़  महामृत्युंजय मंत्र का सवा तीन लाख जाप होगा सावन माह भर

 महामृत्युंजय मंत्र का सवा तीन लाख जाप होगा सावन माह भर

महामृत्युंजय मंत्र का सवा तीन लाख जाप होगा सावन माह भर

Mahasamund:-धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी सावन माह की शुरुआत के साथ सवा तीन लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप की तैयारी है।

फर्जी फ़ोन कॉल से आवेदक रहे सावधान,तत्काल करे सूचित पुलिस को

आगामी आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजक सिंहा परिवार से योगेश्वर राजू सिंहा Yogeshwar Raju Singha ने बताया कि उक्त आयोजन उनके बीटीआई रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट Vishal Mega Mart परिसर में श्रावण कृष्णा पक्ष 14 जुलाई दिन गुरूवार से श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 12 अगस्त शुक्रवार संपन्न होगा।

 पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश व् जय किशन बने उपाध्यक्ष

 महामृत्युंजय मंत्र का सवा तीन लाख जाप होगा सावन माह भर

पुराना छाता-महेश राजा की लघुकथा

आचार्य पं. जवाहर लाल त्रिवेदी Javaahr lal Trivedi एवं एकादशी विद्वान द्वारा

सवा तीन लाख श्री महामृत्युजय मंत्र कर जय वेदी पूजा, पार्थिव पूजा रुद्राभिषेक

तथा प्रतिदिन हवन का आयोजन होगा। उन्होनें शहरवासियों एवं समस्तजनों

को अधिक से अधिक उक्त धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की बात कही है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द