Home Uncategorized शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए रोजाना शामिल हो रहे है...

शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए रोजाना शामिल हो रहे है हजारों शिवभक्त

शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए रोजाना शामिल हो रहे है हजारों शिवभक्त

महासमुंद :- नगर की कुल देवी माँ महामाया मंदिर मे चल रहे शिव पुराण के कथावाचक आचार्य नन्द किशोर पांडे  वृंदावन निवासी के द्वारा पुरुषोत्तम मास सावन मे शिव पुराण का वाचान किया जा रहा है । शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए हजारों शिवभक्त रोजाना शामिल हो रहे है । इन दरमियान प्रतिदिन भोग भंडारा व प्रसाद का वितरण शिवभक्तों के द्वारा किया जा रहा है । लोगों मे काफी उत्साह व शिव के प्रति अन्ययन प्रेम देखने को मिल रहा है।

भगवान के साथ सच्ची प्रीत से ही ज्ञान प्रकट होता है:- पण्डित अरविंद पांडेय

कथावाचक आचार्य नन्द किशोर पांडे 14 वर्ष की उम्र से परायण कार्य कर रहे है। उनके द्वारा गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार के अलावा छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर भागवत कथा व शिव पुराण का वाचन किया जा चुका है । उनके द्वारा बताया गया कि देवों के देव महादेव इस लिए कहा जाता है कि  एक बार भगवान ब्रम्हा और विष्णुदेव के द्वारा दोनों मे होड लगी थी कि भूलोक मे सबसे ज्यादा पूज्यनीय मैं-मैं हु कहकर झगड़ने लगे ।

शिव पुराण कथा श्रवण करने के लिए रोजाना शामिल हो रहे है हजारों शिवभक्त

उनके बीच इस प्रतिस्पर्धा को देखकर भगवान भोलेनाथ तेजस्वी स्वरुप मे लिंग के रूप प्रगट हो गए । इस लिंग का ओर-छोर का पता लगाने के लिए ब्रम्हा जी आकाश की ओर व विष्णु देव जी पाताल लोक गए पर दोनों भगवन को उस लिंग के ओर-छोर का पता नहीं लगा सका  । तब ब्रम्हा जी व विष्णु देव जी को एहसास हुआ कि यह स्वरुप भगवान भोलेनाथ का ही है,दोनों के द्वारा वंदन कर इसी स्वरुप मे जगकल्याण करने का आशीर्वाद लिया ।

इस कथा का आयोजन नयापारा निवासी महेशु निर्मलकर परिवार के द्वारा किया जा रहा है 30 जुलाई को शिव महापुराण का समापन होगा इस  दिन  भोग भण्डारा का आयोजन रखा गया है । इस आयोजन मे शिव भक्तों  को अधिक से अधिक संख्या मे भण्डारा मे प्रसाद लेने की अपील की है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द