Home छत्तीसगढ़ दिव्य गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु सिरपुर में संसदीय सचिव...

दिव्य गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु सिरपुर में संसदीय सचिव की पहल पर पहली बार हुआ आयोजन

चित्रोत्पला गंगा आरती 11 अगस्त को सिरपुर में

Mahasamund:- सिरपुर Sirpur के गंधेश्वरनाथ मंदिर Gandheshvernath Mandir के तट पर आयोजित दिव्य गंगा आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर पहली बार इसका आयोजन हुआ है। इसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा। आरती में उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

संसदीय सचिव की पहल पर ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में रविवार की शाम दिव्य गंगा आरती Ganga Aarti का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने श्रद्धालु परिवार के साथ सिरपुर पहुंचे थे। पुरोहित पंडित पंकज तिवारी व विद्वान पंडितों के सानिध्य में मुख्य यजमान संसदीय सचिव ने दिव्य आरती की। गंगा आरती Ganga Aarti को लेकर श्री गंधेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी सिरपुर, श्रीअतिरुद्रात्मक महायज्ञ समिति सिरपुर व बोलबम सेवा समिति द्वारा दीपक की व्यवस्था की गई थी।

जेईई मेन्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा प्रयास व् एकलव्य के बच्चों का

दिव्य गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु सिरपुर में

राष्ट्रीय भाला दिवस पर हुआ जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता

आयोजन समिति के दाउलाल चंद्राकर, बाबूलाल साहू, थनवार यादव, नुकेश चंद्राकर ,मंगलू ढीमर, सुखीराम हिरवानी, बाबूलाल ध्रुव, मोहन वर्मा, शशि शर्मा, जयंत गोयल, आरएस माली, शिवशंकर अग्रवाल के साथ ही राजेश नायक, भाउराम साहू, बद्री लड्ढा, मूलचंद लड्ढा, बसंत पदमवार, यादराम चंद्राकर, जागेश्वर चंद्राकर आदि व्यवस्था में सुबह से जुटे रहे। गंगा आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में कांशी व बनारस जैसा नजारा दिखा।

गंगा आरती में चार पीढ़ी हुए शामिल

ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में गंगा आरती Ganga Aarti के बाद हुई बारिश ने श्रद्धालुओं को गदगद कर दिया। वहीं सिरपुर में पहली बार आयोजित गंगा आरती में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के चार पीढ़ी भी शामिल हुए। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के साथ ही उनके दादा-दादी, माता-पिता व उनके पुत्र-पुत्री शामिल हुए।

सावन के अंतिम सोमवार को किया जलाभिषेक

संसदीय सचिव ने सावन महीने के अंतिम सोमवार को कनेकेरा के मंदिर में

पहुंचकर जलाभिषेक किया। यहां लगातार सावन महीने के सोमवार को संसदीय

सचिव पहुंचकर जलाभिषेक कर विशेष पूजा में शामिल होते है इस सोमवार को उन्होंने जलाभिषेक किया।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द