महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश अंतिम बजट पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट राज्य सरकार का विदाई बजट है।
प्रदेश महामंत्री चंद्राकर ने कहा कि इस बजट से किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में निराशा हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट से लोगों को सिर्फ निराशा मिली है। उन्होंने आगे कहा कि बजट में न बाजार, न जनता और ना हीं विशेष जनजातियों के विकास के लिए कोई प्रावधान है। कांग्रेस सरकार ने फिर सबको ठगा है। श्री चंद्राकर ने कहा कि इस बजट से भूपेश सरकार ने सिर्फ कागजी वाहवाही लूटने का काम किया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हुए गदगद मानदेय बढ़ने से
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में राज्य की जनता भूपेश सरकार की विदाई करेगी। चुनावी घोषणापत्र में किए वादों को 52 माह तक ध्यान नहीं दिया। अब सरकार चुनावी वर्ष में उन्हीं घोषणाओं को अमल करने बजट में प्रावधान कर रही है। लेकिन, इसके क्रियान्वयन के लिए राशि किस मद से व्यय होगी यह साफ नहीं है।
भूपेश सरकार ने बजट में शराबबंदी का कोई उल्लेख नहीं किया है। बल्कि, नई-नई शराब दुकानें खोलकर छग की जनता को मुंह चीढ़ा रही है। बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं के भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। नित नये नियम बनाकर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता से वंचित करने का षड़यंत्र भूपेश सरकार ने किया है। पीएम आवास को लेकर पुन: सर्वे की बात कही गई है। 11 लाख से अधिक आवास की राशि को वापस भेजकर पुन: सर्वे की बात कहना छग की जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। इसका हिसाब छत्तीसगढ़ के गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा आगामी विधानसभा चुनाव में करेगी।