महासमुंद-इमलीभाठा, अयोध्या नगर में निवासरत शहर की आधी आबादी को लंबे समय से पानी के लिए जूझना पड़ता था, लेकिन अब जूझना नहीं पड़ेगा. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर सहित परिषद के प्रयास पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है. पटरी पर निवासरत नागरिकों के लिए कुशाभाऊ ठाकरे गार्डन के पास 10 लाख लीटर पानी टंकी निर्माण की राज्य शासन ने स्वीकृति दे दी है. इस पानी टंकी के निर्माण से आगामी 20 सालों तक यहां के लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी.
निर्माण की मिली स्वीकृति
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सभापति तथा पार्षदों की संयुक्त प्रयास से पिछले गर्मी में शहर को तीन समय पानी देने में जो परेशानियों का सामना किया था इसके बाद पूरा परिषद ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में संसाधनों की कमी से दो चार होना पड़ा रहा था. इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर सहित पूरा परिषद ने प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजा था.
22 महीने के भूपेश बघेल की सरकार बीजेपी के 15 सालों पर भारी-गिरीश देवांगन

20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
परिषद की मांग और जनता की आवश्कताओं को देखते हुए राज्य शासन ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुशाभाऊ गार्डन के पास 10 लाख लीटर ओव्हर हेड टैंक, संपवेल एवं ओव्हर हेड टैंक और पंप हाऊस निर्माण की स्वीकृति दे दी है. वहीं मिशन क्लीन सिटी के तहत नगर के 14 हजार से अधिक घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली सफाई मित्र बहनों को भी राहत मिलेगी. परिषद की मांग पर 20 मैक्सी ई गार्बेज हाईड्रोलिक रिक्शा गार्बेज कंटेनर के साथ, 30 मैनुअल रिक्शा और टाटा होपर टिप्पर डंफर (हाईवा) की भी स्वीकृति मिल गई है.
इन वार्डो में बनेगी कांक्रीटीकरण नाली
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 व 30 में कांक्रीटीकरण नाली निर्माण प्रस्तावित कर्यों को भी राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है. बता दें कि, 30 वार्डों के करीब 80 हजार आवादी को 7 पानी टंकी से पेयजल की सप्लाई होती है. कुशाभाऊ गार्डन के पास पानी टंकी के निर्माण से अयोध्या नगर और इमलीभाठा को भरपूर मात्रा में 20 सालों तक पानी उपलब्ध होगी. जिससे कि भविष्य में इन क्षेत्रों में पानी की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.
Drdo ने हवा में मार करने वाली मिसाइल MRSAM का किया पहला सफल परीक्षण
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com