महासमुंद. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने रविवार को पालिका सभा कक्ष में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी की प्रथम नगर आगमन तैयारी को लेकर युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की बैठक ली.
किया जाएगा भव्य स्वागत
इस दौरान आयोजन प्रभारी नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मंगलवार को भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए महासमुंद आ रहे प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के नगर आगमन की तैयारी और स्वागत को लेकर चर्चा की गई. आयोजन प्रभारी व पालिका अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के द्वारा अतिथियों का खरोरा से बाईक रैली के साथ नेहरू चौक लाया जाएगा. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों द्वारा नेहरू चौक पर अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाएगा.
ट्रेन से आ रहे श्रमिकों के आगमन की संबंध में तैयारियों का लिया जायजा
वृद्ध की पीड़ा देख MP के ऊर्जा मंत्री ने स्वयं धकेला ठेला,मौके पर पेंशन भी स्वीकृत कराई
सौपी गई जिम्मेदारी
आयोजन प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर सीमित संख्या में अतिथियों का स्वागत में शामिल होंगे. युवा एवं महिला मोर्चा की बैठक अध्यक्ष एवं आयोजन प्रभारी प्रकाश चंद्राकर ने युवा एवं महिला मोर्चा को तमाम जिम्मेदारी सौंपी है.
14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से हुई मुक्त
इस बैठक में सभापति मनीष शर्मा, देवीचंद राठी, रिंकू चंद्राकर, माधवी सिक्का, पार्षद महेन्द्र जैन, मीना वर्मा, कमला बरिहा, मंगेश टांकसाले, महिला मोर्चा के सुजाता विश्वनाथन, निरंजना शर्मा, सुभ्रा शर्मा, लक्ष्मी साहू, हुसैना बानो, सुनीता साहू, सुरेखा कंवर, सुधा साहू, सीता डोंडेकर, एम. आर. विश्वनाथन, संतोष वर्मा, राजू बाघमारे, दिनेश रूपरेला, नरेश नायक, नितिश चंद्राकर, गोलू मदनकार, महेन्द्र सिक्का, विक्की महानंद, गोपाल सोना, जतीन रूपरेला सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices