Home छत्तीसगढ़ नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के दूसरे चरण में नपाध्यक्ष पहुंचेगी नागरिकों...

नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के दूसरे चरण में नपाध्यक्ष पहुंचेगी नागरिकों के बीच

दूसरे चरण के यह यात्रा एक मार्च से शुरू होगा.

छत्तीसगढ़ का बजट मुख्यमंत्री बघेल की दूरदर्शी सोच की झलक है:- राशि महिलांग

महासमुंद:- नगर सरकार तुहंर द्वार के दूसरे चरण की यात्रा में वार्डो की समस्या से रूबरू होने नगर पालिका अध्यक्ष  राशि त्रिभुवन महिलांग सहित पूरी पालिका टीम नागरिकों की बीच पहुंचेगी। दूसरे चरण के यह यात्रा एक मार्च से शुरू होगा।

दूसरे चरण के पहले दिन यात्रा वार्ड क्रमांक 12 एवं 13, 2 मार्च को यानी दूसरे दिन वार्ड क्रमांक 21-22, तीसरे दिन 3 मार्च को वार्ड क्रमांक 23-24, चौथे दिन 4 मार्च को वार्ड क्रमांक 25-26 तथा पांचवें दिन यानी 5 मार्च 2023 को वार्ड क्रमांक 27-28 में यात्र करेंगे। इस दौरान नागरिकों से वार्ड में नगर पालिका से जुड़ी समस्या को सुनेंगे और आवेदन पत्र भी स्वीकार किया जाएगा। साथ ही समस्या के निराकरण के लिए जल, विद्युत, राजस्व, लोक निर्माण, स्वच्छता विभाग के प्रभारी गण मौजूद रहेंगे।

कलेक्टर के निर्देश पर एक निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने किया सील

नगर सरकार तुंहर द्वार के पहले चरण के तीसरे दिन वार्ड 5 व 6 में भ्रमण
file foto

नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा में संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

बता दें कि पहले चरण में वार्डो से जुड़ी समस्या के मिले आवेदनों का शतप्रतिशत निराकरण किया जा चुका है। जिसमें खाद्य विभाग को राशन कार्ड के 20 प्रकरण मिले थे और उनमें से 20 राशन कार्ड कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग को 32 निर्माण और मरम्मत कार्य के आवेदन मिले थे। जिनमें से 11 कार्य जो पूर्ण हो चुके, शेष कार्य प्रगति पर है।

वार्ड नंबर 02 में बहुत से घरों के उपर से गुजरे विद्युत तार को नागरिकों की सुरक्षा के देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के निर्देश पर स्फीटिंग किया गया। जल विभाग और राजस्व विभाग को मिले आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द