Home देश भारत में कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में पाजेटिव की कुल दर...

भारत में कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में पाजेटिव की कुल दर 7.94 % हुई

दिल्ली-भारत ने कोविड-19 के खिलाफ जंग के मामले में मील के एक और पत्‍थर को पार कर लिया है। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पॉजिटिव मामलों की कुल दर 8 प्रतिशत से कम रही है और यह रूख पिछले 4 दिन से लगातार जारी है। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पॉजिटिव मामलों की कुल दर 7.94 प्रतिशत है और इसमें लगातार गिरावट आ रही है।

यह, देशभर में किए गए उच्‍चस्‍तरीय समन्वित प्रयासों का नतीजा है। आज की तिथि तक देश में कुल 9.5 करोड़ से ज्‍यादा लोगों की जांच की जा चुकी हैं।

भारत में सक्रिय मामलों में गिरावट का रूख लगातार दिख रहा है। डेढ़ महीने के बाद सक्रिय मामलों की संख्‍या 8 लाख के आंकड़े से कम रही और इसके बाद लगातार तीसरे दिन भी यह गिरावट जारी है। आज की तिथि पर भारत में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 7,72,055 हैं।  इस समय सक्रिय मामले देश के कुल सक्रिय मामलों का मात्र 10.23 प्रतिशत हैं।

उज्जैन में हुई मौतों के मामले में CM का गंभीर रुख SP को हटाने के निर्देश

chaart-1

कमार जाति के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देने सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र

कुल ठीक हो चुके रोगियों की संख्‍या 66 लाख से अधिक (66,63,608) है और यह सक्रिय मामलों की तुलना में अधिक अंतर दर्शाता है 66,399 रोगी पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं, जबकि 55,722 नए पुष्‍ट मामले हैं। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ठीक होने वालों की संख्‍या 88.26 प्रतिशत है।

गढ़कलेवा में दिखेगी बांस शिल्प की छटा –

ठीक हो चुके नए मामलों में से 79 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों – महाराष्‍ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्‍ली, ओडिशा और छत्‍तीसगढ़ में पाए गए हैं। अकेले महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा, एक दिन में 11,000 से ज्‍यादा रोगी ठीक हुए हैं। इसके बाद केरल और कर्नाटक का स्‍थान है, जहां एक दिन में 8,000 से ज्‍यादा रोगी ठीक हुए हैं।

वन मंत्री के निर्देश पर राजनांदगांव के 7 तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों का तबादला

chaart-

पिछले 24 घंटों में 55,722 नए पुष्‍ट मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामलों में से 81 प्रतिशत 10 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र ऐसा राज्‍य बना हुआ है, जिसमें बहुत अधिक यानी 9,000 से ज्‍यादा नए मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद केरल और कर्नाटक का स्‍थान है, प्रत्‍येक ने 7,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना से सम्बन्धित व् टीके की आपूर्ति, वितरण आदि तैयारियों की समीक्षा PM ने की

पिछले 24 घंटों में 579 रोगियों की मौत हुई है। 90 दिन के बाद हर दिन होने वाली मौतों की संख्‍या 600 से नीचे दर्ज की गई। इनमें से करीब 83 प्रतिशत इन्‍हीं 10 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। 25 प्रतिशत से ज्‍यादा नई मौतें महाराष्‍ट्र से (150) दर्ज की गई।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com