Home छत्तीसगढ़ मारवाही उपचुनाव में नेवसा सेक्टर की कमान द्वारिकाधीश के हाथों में

मारवाही उपचुनाव में नेवसा सेक्टर की कमान द्वारिकाधीश के हाथों में

Dwarkadhish Yadav MLA

 अजित पुंज-बागबाहरा

बागबाहरा-छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए नेवसा सेक्टर की कमान संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के हाथों में सौपी है।

कांग्रेस ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिये स्टार प्रचारको की सूची जारी करते हुए जहाँ वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सुष्मिता देव, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पी.एच.ई. मंत्री गुरू रूद्र कुमार, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल है

फ़र्ज़ी ऋण पुस्तिका मामले में बसना पटवारी को किया गया निलम्बित

इसके अलावा सांसद ज्योत्सना महंत, सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष करूणा शुक्ला, विधायक लालजीत सिंह राठिया, विधायक बृहस्पति सिंह, विधायक मोहित केरकेट्टा, विधायक शैलेश पांडे, विधायक विनय जयसवाल, विधायक गुलाब सिंह कमरों, विधायक पुरूषोत्तम कंवर, रामकुमार यादव, विधायक उत्तरा जांगड़े को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी है।

आबकारी विभाग ने 27 ली. ओड़िशा का जेब्रा छाप एवं 09 लीटर हाथ भट्ठी शराब जप्त की

वही दक्षिण क्षेत्र के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर जी व क्षेत्र प्रभारी अर्जुन तिवारी जी नेतृत्व में संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधानसभा के विधायक द्वारिकाधीश यादव को नेवसा सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए संसदीय सचिव यादव आज मारवाही विधानसभा क्षेत्र के नेवसा सेक्टर के लिए आज रवाना हो गए।

चिरको में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की मांग CM से

Theater gift-

संसदीय सचिव ने दी ग्राम पंचायत भोथा को रंगमंच की सौगात

कोमाखान क्षेत्र के विभिन्न पंचायत मुख्यालय व आश्रित गांवों में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य अतिथि में विधायक मद से लाखों रुपये से स्वीकृत विकास कार्यो का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, विशेष अतिथि जनपद सदस्य रामबाई तुला राम ठाकुर सहित क्षेत्र के सरपंचगण व उपसरपंच, पंचगण और कांग्रेसजनों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

भारत में कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में पाजेटिव की कुल दर 7.94 % हुई

जहां क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यो के स्वीकृति से ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक का आभार व्यक्त माना। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में उन्हें ग्रामवासीयों ने गांवों के विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया तो कई लोगों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपे। जिस पर संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश ने सबकी समस्याओं को ध्यान से सुना और समाधान व क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए हर सम्भव कंधे पे कंधा मिला कर साथ चलने को लेकर आश्वासन दिया।

Theater gift

भूमि पूजन के दौरान कोमाखान क्षेत्र के ग्राम भोथा में मंचीय आयोजन में अतिथियों के स्वागत अभिनंदन व उद्बोधन पश्चात जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, कांग्रेसजनों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने 1 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले रंगमंच भवन का भूमि पूजन किया।

कमार जाति के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता देने सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र

उक्त कार्यक्रम में गणेश शर्मा, विजय बंजारे, बड़ा खान, मनोहर पटेल, वाजिद खान, गुलजार खान, बुढ़ान सिंह ठाकुर, संतराम चंद्राकर, गोलू जैन, हरिशंकर यादव, अंजोर सिंह, गोविंद सिंह, लाला मांझी, कांति तिवारी, अशोक ठाकुर, नयन सिंह ध्रुव, रेशम पटवा, प्रेम ठाकुर, राम बाई तुला राम ठाकुर, गायत्री बाई पाडे  मालती ठाकुर उपसरपंच ग्राम पंचायत भोथा,हेमकुमारी हरक राम साहू , समारु ठाकुर , लाल राम ठाकुर, प्रेम सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, केसर सिंह ठाकुर, अशोक ठाकुर, मधुराम ठाकुर, विजय साहू, तिरपत ठाकुर, नाथूराम महानंद, अंजोर सिंह के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com