Mahasamund :-नगर पंचायत तुमगांव को सौगात मिलने पर नागरिकों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सिरपुर पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव की मांग पर तुमगांव में उप तहसील की स्थापना, तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति, तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की सौगात दी।
संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
संसद परिसर में सांसदों के लिए ‘विशेष मिलेट्स लंच’ का किया गया आयोजन
इस पर तुमगांव के नागरिक उदयराम साहू, ओमप्रकाश यादव, कपिल साहू, हर्ष शर्मा, फत्तेलाल निर्मलकर, समारू यादव, गजेंद्र साहू, रेखू साहू, सिद्धांत साहू, थानू साहू, द्रोणा साहू, संतराम निषाद, तोषु साहू, भूषण साहू, सुकालु निषाद, राजेश निर्मलकर, कार्तिक निर्मलकर आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की।
नागरिकों ने बताया कि तुमगांव में उप तहसील के साथ ही तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की मांग काफी अर्से से की जा रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने न केवल उनकी दोनों मांगे पूरी की बल्कि यहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की भी सौगात दी। नागरिकों ने तुमगांव को मिली सौगातों के लिए संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का आभार जताया।