Home छत्तीसगढ़ तेलंगाना सरकार की बैठक में 36गढ़ से किसान नेता जुगनू व पारसनाथ...

तेलंगाना सरकार की बैठक में 36गढ़ से किसान नेता जुगनू व पारसनाथ हुए शामिल

राष्ट्रीय स्तर पर किसान नेताओं की दो दिवसीय बैठक तेलंगाना के प्रगति भवन में हुआ सम्पन्न

तेलंगाना सरकार की योजनाओं को देश के लिए मॉडल के रूप में लेना चाहिए-जुगनू

Mahasamund:-तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव K Chandrashekhar Rao के निमंत्रण पर 36गढ़ के दो किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य महासमुन्द एवं रायपुर आरंग से किसान नेता पारसनाथ साहू तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा प्रगति भवन में “देश की किसान और किसान समस्या” “Farmers and farmers problem of the country” पर आयोजित दो दिवसीय बैठक 27-28 अगस्त 2022 में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।

देश भर से आये किसान नेताओं का मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव K Chandrashekhar Rao ने गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया वही छत्तीसगढ़ से शामिल किसान नेता व महासमुंद के जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ का किसानी गमछा भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

इस विधि से करें गणेश जी की पूजा मिलेगा मनवांछित फल

तेलंगाना सरकार की बैठक में 36गढ़ से दो किसान नेता जुगनू व पारसनाथ हुए शामिलतेलंगाना सरकार की बैठक में 36गढ़ से दो किसान नेता जुगनू व पारसनाथ हुए शामिल

पहले दिन फारेस्ट एवं लिफ्ट इरिगेशन देखने गए दूसरे दिन भारत से आये सभी राज्यों के किसानों का  मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में तेलंगाना राज्य द्वारा किए जा रहे कार्यों का तेलंगाना आए देश भर की किसान नेताओं को बताया कि हमारे यहां किसानों को 10,000 रुपए प्रति एकड़ सालाना दवाई खाद बीज मुफ्त दिया जाता है और समर्थन मूल्य में संपूर्ण धान खरीदी किया जाता है।

बुलबुल ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का हुआ खुलासा,आरोपी के पास से जेवरात किए गए बरामद

किसानों को 24 घंटाखेतो के लिए बिजली फ्री दिया जाता है लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से खेतों की सिंचाई किसानों के

लिए तेलंगाना सरकार फ्री देती है जिन किसानों का खेती है उन सभी किसानों

का बीमा करा दिया गया है अगर किसी कारणवश किसान की मृत्यु हो जाती है

तो उनके परिवार को रुपए 500000 मृत्यु उपरांत बीमा कंपनी के द्वारा

दिया जाता है जिसका प्रीमियम तेलंगाना सरकार द्वारा भरा जाता है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द