Home क्राइम तीन व्यक्ति से 03 लाख 94 हजार रुपए किए गए बरामद,चुनावी...

तीन व्यक्ति से 03 लाख 94 हजार रुपए किए गए बरामद,चुनावी आचार संहिता के बाद की पहली कार्यवाही

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही महासमुन्द पुलिस की सख्ती बढ़ी

तीन व्यक्ति से 03 लाख 94 हजार रुपए किए गए बरामद

महासमुंद:-चुनावी आचार संहिता के दौरान थाना सिंघाड़ा के रेहटिखोल बैरियर से वाहन चेकिंग के दौरान तीन व्यक्ति से 03 लाख 94 हजार रुपए  व 2 लाख कीमत का वाहन जप्त किया गया किया है।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर एनएच 53 मे स्तिथ अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट  रेहटीखोल संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी । इसी दरमियान  एक कार क्रमांक CG 04 NL 0205 को रोका गया उसमे 1 भूपेन्द्र देवांगन पिता पंचराम देवांगन(23 ) न्यू चंगोरा भांठा, 2दीपक कुमार शर्मा पिता स्व. राजगिरी शर्मा (26 ) पीबी. बख्शी चौबे कालोनी 3 अमरदीप सिंह पिता इंद्रदेव सिंह (30) रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.बैठे मिले ।

तीन व्यक्ति से 03 लाख 94 हजार रुपए किए गए बरामद

तीन व्यक्ति से 03 लाख 94 हजार रुपए किए गए बरामद

दो अलग मामले मे भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण किए गए जप्त

चेकिंग के दौरान सीट मे रखे हुए बैग के अंदर से 500 रूपये के कुल 586 नोट कुल 293000 रूपये, 200रूपये के कुल 405 नोट कुल 81000 रूपये, 100रूपये के कुल 200 नोट कुल 20000 रूपये कुल 03 लाख 94 हजार रुपए पाया गया उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया। इस मामले मे धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।

जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कुबेर सिंह व दीक्षा नायक बने चैंपियन

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु०अधिकारी (पुलिस) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी  उमेश वर्मा, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,नवीन भोई, हेमन्त नायक, संदीप भोई, सुशांत बेहरा, जैकी प्रधान, बिरेन्द्र कर, वीरेन्द्र बाघ, जीवर्धन बरिहा, रोहित सिदार, धर्मेन्द्र साहू, कृष्णकुमार यादव , जितेन्द्र आदिले , राजकुमार यादव के द्वारा की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द