Home छत्तीसगढ़ तालाब गहरीकरण व् सौंदर्यीकरण का दिया आश्वासन नपाध्यक्ष ने

तालाब गहरीकरण व् सौंदर्यीकरण का दिया आश्वासन नपाध्यक्ष ने

मूलभूत सुविधाओं सहित तालाब सौंदर्यीकरण के लिए एक मांग पत्र सौंपा है A demand letter has been submitted for pond beautification with basic amenities.

तालाब गहरीकरण व् सौंदर्यीकरण का दिया आश्वासन नपाध्यक्ष ने

महासमुंद। सुभाष नगर व नया रावणभाठा के नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात कर वार्ड में मूलभूत सुविधाओं सहित तालाब सौंदर्यीकरण के लिए एक मांग पत्र सौंपा है। जिस पर पालिका अध्यक्ष ने तत्काल तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया है।

कटगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र

सुभाष नगर क्षेत्र के वार्ड 24, 25 एवं 30 के नागरिकों ने मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान नागरिकों ने वार्डों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा। वार्डवासी धीरज सिन्हा, संतोष कुमार लोधी, रूपेश जगत, राम साहू, सीताराम, कुलेश्वर, कुंदन साहू, समीर यादव, गिरधारी साहू, बिहारी, जलधर, राजा रतन, गोपाल आदि ने बताया कि वार्डों में वर्षों से अनेक समस्या से जूझ रहे हैं।

रक्तदान कई लोगों की जान बचाने में संजीवनी बूटी का काम करेगी- नपाध्यक्ष

तालाब गहरीकरण व् सौंदर्यीकरण का दिया आश्वासन नपाध्यक्ष ने

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइडलाईन का सख्ती से करे हर संभव उपाय CM बघेल

उन्होंने बताया कि प्राथमिक शाला के पास नाली निर्माण की आवश्यकता है। साथ ही आसपास साफ सफाई पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। नागरिकों ने बताया कि वार्ड में सार्वजनिक बोर और पानी टंकी निर्माण कार्य करने पर लोगों को नियमित पेयजल आपूर्ति हो सकता है। वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू करने की मांग की।

अंग्रेजी नववर्ष का प्रारंभ विगत 7 वर्षों से हो रहा है रामचरितमानस के आयोजन से

इस पर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शासन स्तर पर तय किया जाता है। उन्होंने कहा कि तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य पालिका के अधिकार क्षेत्र में है। नाली निर्माण और सफाई कार्य का तत्काल निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर सभापति एवं पार्षद संदीप घोष, राजेन्द्र चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द