Home छत्तीसगढ़ स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

पालिका कर्मियो को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

महासमुंद। नगर पालिका महासमुंद के कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के अन्तर्गत गुरुवार को बैठक ली और कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, जल प्रभारी सिताराम तेलक, वाहन प्रभारी सुरेश तिवारी, नरेश ध्रुव, स्वच्छ भारत मिशन के नीतू प्रधान, नौशाद बक्श आदि मौजूद रहे। कार्यपालन अभियंता शर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े हुए सभी बिन्दुओं पर बारीकी से चर्चा की जहां कही कमी पाई गई वहां कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि गीले व सूखे कचरे का पृथक्करण आवश्यक है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

नागरिकों से गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करके ही सफाई मित्रों को देने को कहे, निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट का उपयोग नहीं करने वाले, निर्माण सामाग्री सडक पर फैलाने वाले ऐसे भवन निर्माणकर्ता पर चालान किया जाए। निचले बस्तियों में सफाई करवाई जाए।  शर्मा ने सार्वजनिक, ट्रांसपोर्ट हब, टूरिस्ट, धार्मिक और कॉमर्शियल स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था, सिटी प्रोफाइल एरिया से सीएनडी वेस्ट हटाये जाने के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिए।

सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई करने तथा टूटे हुये डस्टबिन को ठीक करने या नये लगाने, पार्को में ग्रीनरी लगाने तथा पार्को के रख-रखाव के संबंध में भी संबंधित प्रभारी को निर्देश दिये साथ ही सिटीजन फीडबैक के लिये भी जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है उन सभी कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंक लाने के लिये मॉटिवेट किया जाए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU