Home छत्तीसगढ़ “स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम का किया गया...

“स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

“स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

महासमुंद-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश में चलाए जा रहे “स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद के अंतर्गत दलदली रोड स्थित मणिकंचन केन्द्र में रविवार को “अलग करो कैंपेन” के तहत जागरूकता कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर एंव सभापति संदीप घोष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें घरेलू कामगार (होम मेड) घर के काम में हाथ बंटाने एवं हाऊस कीपिंग का काम करने वाली महिलाओं को स्रोत पृथकीकरण एवं कचरे के पहचान कराते हुये स्वच्छता अपशिष्ट (घरेलू हानिकारक) कचरे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख का धोखाधड़ी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

“स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गिरौदपुरी मेला में इस बार नहीं होंगे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम,कोविड संक्रमण से बचाव नियमों का पालन करने का आग्रह

बता दें कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान में जनता को स्वच्छता से होने वाले लाभ और साफ सफाई के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही हैं। “स्वच्छता संकल्प में स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक नीतू प्रधान, प्रभारी नौशाद बक्श, सेंटर प्रभारी रमा महानंद, हेमलता शर्मा, स्वच्छता दीदी सहित स्थानीय घरेलू कामगार  आशा ठाकुर, सुरजोवीन,  हटयारिन यादव, केशरी यादव,  सरिता यादव, यशोदा यादव आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/