Home छत्तीसगढ़ सुवा व राउत नाचा प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से

सुवा व राउत नाचा प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से

पिछले वर्ष आयोजित प्रतियोगिता का अच्छा प्रतिसाद मिला था

सुवा व राउत नाचा प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से
file foto

Mahasamund :-छत्तीसगढ़ की चिन्हारी सुवा और राउत नाचा को मंच प्रदान करने की सोच के साथ संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar की पहल पर 30 अक्टूबर रविवार से महासमुंद जिला मुख्यालय में लोक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्तर का स्कॉच सिल्वर अवार्ड मिला मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को

आयोजन समिति की नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, अजय थवाईत, कमल प्रजापति व तारिणी चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुवा व राउत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन 30 व 31 अक्टूबर को शहर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। संसदीय सचिव चंद्राकर की पहल पर यह आयोजन का दूसरा साल है।

बिलासपुर संभागायुक्त डॉ.अलंग पहुंचे नव गठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़

पिछले वर्ष आयोजित प्रतियोगिता का अच्छा प्रतिसाद मिला था। जिसके मद्देनजर फिर से इस साल छत्तीसगढ़ चिन्हारी को मंच प्रदान करने लोक महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रथम दिन मुख्य मार्ग पर मड़ाई नृत्य की झांकी निकाली जाएगी। जिसमें प्रतिभागी दल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सुआ एवं राउत नाचा प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार पंद्रह हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार दस हजार रूपए व प्रत्येक मंडली को पंद्रह सौ रूपए सम्मान राशि दी जाएगी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द