भोपाल -खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में निर्माणाधीन मार्शल आर्ट एरेना (बहुउद्देशीय भवन) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन की प्रगति के संबंध में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज टी.टी. नगर स्टेडियम पहुँचीं जहाँ उन्होंने 17 करोड़ 21 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मार्शल आर्ट एरेना (बहुउद्देशीय भवन) की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वे स्टेडियम परिसर में स्थित हाई परफारमेंस स्पोर्टस साइंस सेंटर भी पहुँचीं जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रोइंग खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट का भी अवलोकन किया। इस मौके पर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।
भारतीय खेल प्राधिकरण का नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया खेल मंत्री रिजिजू ने
अशासकीय विद्यालयों की मान्यता ननीकरण 31 दिसंबर तक
भोपाल-स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी अशासकीय विद्यालय 31 दिसंबर 2020 तक मान्यता नवीनीकरण का आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। मान्यता नवीनीकरण शुल्क का भुगतान 31 दिसंबर 2021 तक एकमुश्त या तीन किस्तों में किया जा सकेगा। यह निर्णय कोविड-19 महामारी के दौरान अशासकीय विद्यालय के संचालन में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 के लिए आरटीई एवं माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मान्यता नियम 2017 के तहत मान्यता नवीनीकरण की आवेदन प्रक्रिया में छूट प्रदान की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी अशासकीय विद्यालयों के संचालक विद्यालय की मान्यता एवं संबद्धता बगैर किसी निरीक्षण अथवा परीक्षण के आगामी 5 वर्ष के लिए नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com