महासमुंद-सरायपाली क्षेत्र के सुने मकान में चोरी करने वाले 02 आरोपी एवं 02 खरीदार ज्वेलर्स दुकान संचालक सहित सहयोगी वकील व हेल्थवर्कर गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इस मामले में 03 आरोपी सहित एक खरीदार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था आरोपियो के पास से 5,30000 पाँच लाख तीस हजार की सोने चांदी की जेवरात जप्त किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुुन पटेल पिता बंशीधर पटेल विरेन्द्र नगर के घर में 13 जुलाई को हुये चोरी के रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी मुकेश दास पिता स्व. चमार दास (28) सा. वार्ड नं. 15 गुरूघासीदास वार्ड महलपारा , संजय उर्फ मुनु पिता अशोक मेश्राम (19 ) विरेन्द्र नगर वार्ड नं. 02 , सतीश दास पिता शौकीलाल मलिक (27). विरेन्द्र नगर सरायपाली को पकड़कर पूछताछ कर मेमोरेण्डम के आधार पर बसना श्याम ज्वेलर्स के संचालक राजेश अग्रवाल के कब्जे से सोने-चांदी के ज्वेरात कुल कीमत 66,850 रूपयें का जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।
रेसर 4 आयल चोरी मामले में सिटी कोतवाली ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
इसी दौरान दिनांक 29.अगस्त को मुखबीर से सूचना मिला की कमलेश ताण्डी एवं उसके साथीगण अलग-अलग जगहो पर सोने-चांदी के ज्वेरात बेचे है। कमलेश ताण्डी को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया की दिनांक 13 जुलाई को वह एंव उसके साथी संजय मेश्राम, सतीश मलिक, मुकेश दास, तीरथ पटेल, विधि से संघर्षरत बालक मिलकर अर्जुन पटेल के घर विरेन्द्र नगर में योजना बनाकर रात्रि में घर का दरवाजा का ताला तोड़कर लाकर में रखे नगदी रकम एवं सोने-चांदी के ज्वेरात चोरी किये थे।
पैरालंपिक में महिला एकल वर्ग 4 TableTennis में भारत ने रचा इतिहास रजत पदक से
आपसी विवाद के चलते युवक पर प्राणघातक हमला,हुई मौत आरोपी गिरफ्तार
जिसमें से कुछ सोने-चांदी के ज्वेरात को सरायपाली के सांई ज्वेलर्स में बिक्री करना बताये। जिसें सांई ज्वेलर्स के संचालक अंशु गुप्ता के कब्जे से सोने-चांदी के ज्वेरात जप्त किया गया एवं एक नग सोने का रानी हार जिसे डर के कारण सरायपाली में नही बेच पाने से सरायपाली निवासी शेखर बारीक जो पेशे से वकील है के साथ सारंगढ़ जाकर अपने परिचित हेमलाल यादव निवासी सारंगढ़ एवं झम्मन ताण्डी निवासी
आवलाचक्का के माध्यम से सारंगढ़ के नितिन ज्वेलर्स के संचालक नितिन केशरवानी
के पास 1,15,000 रूपयें में बिक्री करना स्वीकार किये।
जिसे नितिन ज्वेलर्स के संचालक नितिन केशरवानी के पास रानी हार को
जप्त किया गया। प्रकरण में तीरथ पटेल फरार है जिसकी गिरफ्तारी शेष है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक
मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटेल के
निर्देशन में थाना सरायपाली टीम व सायबर सेल की टीम व स्टाफ द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/