Home गीदम ग्रीष्म कालीन ज्ञान उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक स्तरीय किया गया प्रारंभ

ग्रीष्म कालीन ज्ञान उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक स्तरीय किया गया प्रारंभ

15 दिवसीय ज्ञान शिक्षण कार्यक्रम 12 से 26 मई तक पाठ्यक्रम तथा पाठ्यक्रमेतर गतिविधियाँ पर किया जाएगा

ग्रीष्म कालीन ज्ञान उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक स्तरीय किया गया प्रारंभ

गीदम/दंतेवाड़ा :-स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 15 दिवसीय विकास खंड स्तरीय ग्रीष्म कालीन उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जावंगा, गीदम में जिला दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा एवं जिला मिशन समन्व्ययक श्यामलाल शोरी के मार्गदर्शन में आरंभ हुआ।

ग्रीष्म कालीन उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में बड़े पनेडा ग्राम पंचायत सरपंच रामपाल वेक, गीदम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, खंड स्रोत समन्व्ययक अनिल शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहन किया और बताया कि परीक्षाएं समाप्ति पर नए सत्र कक्षाएं शुरू होते तक बच्चों में पूर्व ज्ञान को सतत रखने और बेहतर प्रदर्शन हेतु ज्ञान उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम में आयोजित किए जाने वाले सभी विधाओं में बच्चों में छुपी हुई कला एवं प्रतिभा को परिचय देने की प्रेरणा दी। प्रतिभावन बच्चों को राज्य तथा राष्ट्रिय स्तरीय कार्यक्रमों में मौका दिया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण करेंगे राजीव कुमार

ग्रीष्म कालीन ज्ञान उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक स्तरीय किया गया प्रारंभ

अज्ञात बाइक सवार ने दिन दहाड़े कार का सीशा तोड़कर 9 लाख 20 हजार ₹ लेकर फरार,

संकुल प्राचार्या तथा कार्यक्रम पर्यवेक्षक कैलाश नीलम ने कहा कि 15 दिवसीय ज्ञान उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम 12 से 26 मई 2022 तक प्रति दिन प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक पाठ्यक्रम तथा पाठ्यक्रमेतर विभिन्न गतिविधियाँ पर आयोजित किया जाएगा।

भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था, विज्ञान व प्रदौगिकी विभाग भारत सरकार के विशेषज्ञ अमुजुरी विश्वनाथ ने कहा कि पूर्व ज्ञान को आधार केंद्र बनाकर वर्तमान में विभिन्न विषयों पर सृजनात्मक तथा नवाचार कार्यप्रणाली से ज्ञान प्राप्त करना आवश्यकता है,

समापन समारोह में बच्चें एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कैलाश नीलम, जितेंद्र यादव, सर्व प्राचार्य, हउरनार संकुल समन्व्ययक

जितेंद्र चौहान, गीदम संकुल समन्व्ययक योगेश सोनी, जावंगा संकुल समन्व्ययक नितिन विश्वकर्मा,

प्रशिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, आईटीआई प्रशिक्षक, शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चें उपास्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द