महासमुंद। नगर की सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीमती सुमित्रा तिवारी ने प्रेस क्लब को पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए 1 लाख रुपए दान राशि भेंट की। इसके लिए प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने किया सम्मान करते हुए आभार जताया है ।
एक दूसरे को सहयोग की परंपरा का निर्वाह करने के साथ पिता और सास के नक्शे कदम पर चलते हुए दानशीलता का परिचय देते हुए प्रेस क्लब के संरक्षक सदस्य एवं दीर्घकालिक वरिष्ठ एवं अधिमान्य पत्रकार राम कुमार तिवारी सुमन की पत्नी सुमित्रा तिवारी सेवानिवृत्त व्याख्याता ने प्रेस क्लब को पत्रकारों के हित में कार्य करने 1 लाख रुपए दान राशि भेंट की।
सुमित्रा तिवारी ने पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए 1 लाख रुपए दान दिए
श्रीमती तिवारी आशी बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला-महासमुंद में वरिष्ठ शिक्षिका रहीं और शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद में सेवाएं देते सेवानिवृत हुई हैं। उनकी मंशानुरूप चैत्र नवरात्र आरंभ एवं हिंदू नववर्ष शुभागमन पर उन्होंने उक्त राशि प्रेस क्लब अध्यक्ष रत्नेश सोनी के हाथों में सौंपी। इस अवसर पर उपस्थित प्रेस क्लब परिवार ने सुमित्रा तिवारी और रामकुमार तिवारी का इस सहयोग के लिए सम्मानित किया व आभार प्रदर्शन महामंत्री रवि विदानी ने किया।
पैसे किसी के काम आएं
बातचीत के दौरान श्रीमती तिवारी ने बताया कि वे एक दूसरे को सहयोग किए जाने की परंपरा का निर्वाह कर रही हैं। पिता और सास ने भी अपने समय में लोगों से काफी लगाव रखा। पत्रकारों के काम में काफी संघर्ष होता हैं और इसलिए मन में बात आई कि क्यों न पत्रकार संगठन के लिए कुछ राशि दान में दी जाए। श्रीमती तिवारी ने इससे पहले भी अपने शिक्षकीय कार्यकाल में आशीबाई गोलछा स्कूल को चौदह लाख रुपए दान में दिए हैं. उक्त राशि से बच्चों के योग कक्षा संचालन के लिए एक शानदार हाल तैयार है और इसी कक्ष में योग कक्षा संचालित है।
इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष रत्नेश सोनी, महामंत्री रविन्द्र कुमार विदानी, कोषाध्यक्ष संजय महंती, रामकुमार तिवारी, सालिक राम कन्नौजे, संजय डफले, उत्तरा विदानी, विजय चौहान, प्रज्ञा चौहान, अमित हिशीकर उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/