Home छत्तीसगढ़ प्रशिक्षु IAS का अध्ययन दल पंहुचा बलौदाबाजार,कलेक्टर जैन से की सौजन्य मुलाकात

प्रशिक्षु IAS का अध्ययन दल पंहुचा बलौदाबाजार,कलेक्टर जैन से की सौजन्य मुलाकात

जिलें का इतिहास, उद्योग,सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी

प्रशिक्षु IAS का अध्ययन दल पंहुचा बलौदाबाजार,कलेक्टर जैन से की सौजन्य मुलाकात

बलौदाबाजार-भारतीय प्रशासनिक सेवा छतीसगढ़ कैडर 2020 के 7 प्रशिक्षु IAS की टीम आज अध्ययन एवं विकास कार्यो की गतिविधियों के अवलोकन हेतु बलौदाबाजार पहुँची। इस दौरान सँयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर सुनील कुमार जैन से सौजन्य मुलाकात कर जिलें की गतिविधियों से रूबरू हुए। कलेक्टर जैन ने प्रशिक्षु अधिकारियों को जिलें का इतिहास, उद्योग,सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने भी पंचायत विभाग द्वारा संचालित नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी, गौधन न्याय योजना से अवगत कराते हुए महानदी वनिता सेंटर के बारें में बताया। प्रशिक्षु IAS प्रतीक जैन ने बताया कि उनकी टीम सूरजपुर, अम्बिकापुर,रायगढ़,कोरबा होते हुए आज बलौदाबाजार पहुँची है।

प्रशिक्षु IAS का अध्ययन दल पंहुचा बलौदाबाजार,कलेक्टर जैन से की सौजन्य मुलाकात

इस दौरान जिलें में स्थित निजी सीमेंट प्लांट में जाकर उनकी पूरी गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं से रूबरू हुए। इसके साथ ही उनकें प्रोसेसिंग यूनिट सहित माइंस जाकर नजदीक से जानकारी हासिल की। प्रशिक्षु IAS में हेमंत रमेश नंदनवार, कुमार विश्व रंजन, अभिषेक कुमार,प्रतीक जैन, सुश्री सुरुचि सिंह, श्वेता सुमन,एवं रोमा श्रीवास्तव शामिल थे। इस निरक्षण के दौरान सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल,जिला महाप्रबंधक उद्योग एवं वाणिज्य सत्येंद्र बघेल भी उपस्थित थे।

रोमा श्रीवास्तव वर्तमान में सहायक कलेक्टर रायगढ़ में पदस्थ है।

वह 2020 कैडर का एक मात्र IAS है। जिनका संबध छत्तीसगढ़ है।

उन्होंने बताया कि वह मूलतः हजारीबाग झारखंड के रहने वाले है।

उन्होंने 2011 में बी टेक इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच एनआईटी रायपुर से उतीर्ण की है।

उसके बाद वह आईआईएम इंदौर से एमबीए फिर कोल इंडिया में जॉब करतें

हुए आईएएस की परीक्षा में सफल हुई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/