Home छत्तीसगढ़ विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को अच्छी सोच व् अच्छे कार्य में लगाएंगे तो...

विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को अच्छी सोच व् अच्छे कार्य में लगाएंगे तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी- राज्यपाल

बच्चे कम नंबर पाते हैं तो अभिभावकों को चाहिये कि वे बच्चों को हतोत्साहित न करें बल्कि प्रोत्साहित करें

विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को अच्छी सोच व् अच्छे कार्य में लगाए-राज्यपाल अनुसुईया उइके

महासमुंद -विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को अच्छी सोच के साथ अच्छे कार्य में लगाएंगे तो जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने अभिभावकों और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें कुछ हासिल करना है तो दृढ़ निश्चय करना होगा उसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करना होगा। जो जैसा सोचता है और करता है वह वैसा बन जाता है। उक्त बाते राज्यपाल अनुसुईया उइके Governor Anusuiya Uikey रिवेरडेल वर्ल्ड स्कूल Riverdale World School के वार्षिकोत्सव समारोह में कही ।

इसके अलावा उन्होंने नवनिर्मित स्विमिंग पुल का लोकार्पण किया। स्कूल के बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी, एक्टिविटी रूम, हिसाब-किताब (मैथ रूम) सहित अन्य क्लास रूम का अवलोकन किया और विद्यार्थी का उत्साहवर्धन किया उनके द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

5 विद्यार्थी को मिलेगा हर साल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार

विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को अच्छी सोच व् अच्छे कार्य में लगाए-राज्यपाल अनुसुईया उइके

राज्यपाल उइके Governor Anusuiya Uikey ने कहा कि आज बच्चों के जीवन में बहुत तनाव है, क्योंकि पढ़ाई के नाम पर अभिभावक उन पर दबाव डालते हैं। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वह परीक्षा में विफल हो गई तो उसे चुनौती के रूप में लिया और आगे कड़ी मेहनत कर मेरिट में स्थान बना सकी। बच्चे कम नंबर पाते हैं तो अभिभावकों को चाहिये कि वे बच्चों को हतोत्साहित न करें बल्कि प्रोत्साहित करें ताकि वे आगे अच्छे अंक लेकर आएं। भविष्य में समाज व राष्ट्र के विकास के लिए यही बच्चे अच्छे नागरिक बनकर काम करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। उन्होंने स्कूल में संचालित गतिविधियों की सराहना की।

जिला हॉस्पिटल बलौदाबाजार में जल्द ही मिलेंगी डायलिसिस की सुविधा

विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को अच्छी सोच व् अच्छे कार्य में लगाए-राज्यपाल अनुसुईया उइके

लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर और

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। सभी ने महासमुंद में

रिवेरडेल वर्ल्ड स्कूल की स्थापना के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। स्कूल के चेयरमेन

अक्षत गोयल ने स्कूल की गतिविधियों और स्थापना पर विस्तार से प्रकाश डाला।

स्कूल के प्राचार्या पूजा शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द