महासमुन्द :- पिटियाझर स्तिथ मंडी परिसर मे स्थित स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण कक्ष के लिए बनाए गए तैयारियों का निरीक्षण अधिकारियों के द्वारा किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बसना, सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक योगेश कुमार शर्मा एवं महासमुंद और खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक निलेश राउतकर और दोनों विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षकविवेक एल भीमनवार तथा जफर मलिक ने आज संयुक्त रूप से मंडी परिसर में निर्मित स्ट्रॉन्ग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके पूर्व कलेक्टर कार्यालय के चारो नामांकन कक्ष सहित अन्य निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा सरायपाली-39, बसना-40, खल्लारी-41 व महासमुंद-42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त टीम की जानकारी सहित अन्य आधारभूत जानकारियां दी गई।
स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण कक्ष के लिए बनाए गए तैयारियों का निरीक्षण
ट्रक से एक करोड़ का साड़ी किया गया बरामद
सभी प्रेक्षकों द्वारा मंडी परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रूम में प्रेक्षकों द्वारा मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था, मतगणना स्थल तक पहुंच मार्ग, बिजली व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्शन, पेयजल सुविधा, शौचालय, सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं, विधानसभा वार आगमन, निकासी तथा पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।
प्रेक्षकों ने कहा कि मतदान दलों को सामग्री वितरण के दौरान सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सामग्रियों का वितरण किया जाए। वाहनों की व्यवस्था के लिए पहले से सेक्टर वाईज प्लानिंग कर लेवें। शौचालय सहित प्रांगण में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे। परिसर में लगाए गए सभी सीसी टीवी कैमरा का परीक्षण भी कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां 15 नवम्बर तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लेवें। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने सभी तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू सहित पुलिस एवं सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/