Home छत्तीसगढ़ स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

विशेष टीम का गठन कर पूरे जिलें में अभियान चलाया गया A special team was formed and a campaign was launched in the entire district.

स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

महासमुन्द- पुलिस द्वारा स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया है जिसके तहत जिला से ।
23 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है। उक्त कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज डॉ आनंद छाबड़ा (Dr. Anand Chhabra) के निर्देश में की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज (Inspector General of Police Raipur Range ) द्वारा जिला में लंबित स्थाई वारंटियों व लंबित अन्य वारंट के तामिली व निकाल हेतु निर्देश देने पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा जिलें में अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, सरायपाली के नेतृत्व में समस्त थाना व् चौकी स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया व स्थाई वारंट की तामिली हेतु पूरे जिलें में अभियान चलाया गया।

जुआ फड में छापा पिथौरा पुलिस ने 10 जुआरी को किया गिरफ्तार

स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

शपथ- नमक का मोल प्रसिद्ध लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा

इस अभियान में विगत रात्रि में थाना महासमुंद से 05 स्थाई वारंट, थाना तुमगांव से 03 , थाना पटेवा से 02 , थाना बागबाहरा से 06, थाना कोमाखान से 02, थाना पिथौरा से 01 , थाना सरायपाली से 03 , थाना सांकरा से 01 स्थाई वारंट सहित कुल 23 स्थाई वारंट तामील कर 22 व्यक्ति को पकड़ा गया है। स्थाई वारंटियों को सम्बंधित न्यायालयों में पेश किया गया। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

एमसीपी. पाईन्ट की जाॅच करने पुलिस महानिरीक्षक छाबडा पहुचें थाना पटेवा

यह अभियान पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर एवं अनु0अधिकारी (पु) कल्पना वर्मा (महासमुंद), विकास पाटले (सरायपाली) कपिल चंद्रा (बागबाहरा), विनोद मिंज (पिथौरा) के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद, तुमगांव, पटेवा, बागबाहरा, कोमाखान, पिथौरा, सरायपाली, सांकरा द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द