महासमुन्द- पुलिस द्वारा स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया है जिसके तहत जिला से ।
23 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है। उक्त कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज डॉ आनंद छाबड़ा (Dr. Anand Chhabra) के निर्देश में की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज (Inspector General of Police Raipur Range ) द्वारा जिला में लंबित स्थाई वारंटियों व लंबित अन्य वारंट के तामिली व निकाल हेतु निर्देश देने पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा जिलें में अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, सरायपाली के नेतृत्व में समस्त थाना व् चौकी स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया व स्थाई वारंट की तामिली हेतु पूरे जिलें में अभियान चलाया गया।
जुआ फड में छापा पिथौरा पुलिस ने 10 जुआरी को किया गिरफ्तार
शपथ- नमक का मोल प्रसिद्ध लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा
इस अभियान में विगत रात्रि में थाना महासमुंद से 05 स्थाई वारंट, थाना तुमगांव से 03 , थाना पटेवा से 02 , थाना बागबाहरा से 06, थाना कोमाखान से 02, थाना पिथौरा से 01 , थाना सरायपाली से 03 , थाना सांकरा से 01 स्थाई वारंट सहित कुल 23 स्थाई वारंट तामील कर 22 व्यक्ति को पकड़ा गया है। स्थाई वारंटियों को सम्बंधित न्यायालयों में पेश किया गया। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
एमसीपी. पाईन्ट की जाॅच करने पुलिस महानिरीक्षक छाबडा पहुचें थाना पटेवा
यह अभियान पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर एवं अनु0अधिकारी (पु) कल्पना वर्मा (महासमुंद), विकास पाटले (सरायपाली) कपिल चंद्रा (बागबाहरा), विनोद मिंज (पिथौरा) के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद, तुमगांव, पटेवा, बागबाहरा, कोमाखान, पिथौरा, सरायपाली, सांकरा द्वारा की गई है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/