Home छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में शरीक होगे CM...

राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में शरीक होगे CM बघेल

देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकार भी मानस गायन की प्रस्तुति देंगे Eminent artists of the country and the state will also perform Manas singing.

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाने के निर्देश दिए CM बघेल ने

रायपुर-रामनवमी के अवसर पर जांजगीर-चांपा Janjgir-Champa जिला के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण shivrinarayan में रामायण मंडलियों के गायन की राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता 8 से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे और राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकार भी मानस गायन की प्रस्तुति देंगे।

भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना ही प्रतियोगिता का उद्देश्य-डॉ डहरिया

संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस तीन दिवसीय आयोजन में 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला पद्मश्री ममता चंद्राकर, 9 अप्रैल को मुंबई की सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, 10 अप्रैल को जस गीत सम्राट दिलीप षडंगी, संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के भूतपूर्व छात्र छात्राओं के द्वारा राम – शबरी प्रसंग पर आधारित नृत्य नाटिका और भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी।

कटनी शहर में रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे CM चौहान 7 अप्रैल को

शिवरीनारायण shivrinarayan में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में 25 जिलों के चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार 8-9 और 10 अप्रैल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री बघेल प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आने वाले रामायण मंडलियों को पुरस्कृत करेंगे। प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार 2 लाख रुपए विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।

हिट स्ट्रोक का बढ़ सकता है खतरा गर्मी की वजह से करे यह उपाय 

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द